Either the student union elections will be reinstated or I will go to jail | छात्रसंघ चुनाव बहाल होगा या मैं जेल जाऊंगा: बोले छात्र नेता आदित्य शुक्ला, कल से होगा धरना प्रदर्शन, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप – Gorakhpur News


गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर छात्रों का आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। छात्र नेता आदित्य शुक्ला ने आज एक प्रेस वार्ता में घोषणा की कि कल से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर अहिंसात्मक सत्याग्रह शुरू किया जाएगा।

.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान छात्र नेता

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान छात्र नेता

सरकार और बीजेपी नेताओं पर निशाना

प्रेस वार्ता में आदित्य शुक्ला ने भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा: “आज जो नेता बड़े-बड़े पदों पर बैठे हैं, वे खुद कभी छात्र राजनीति से निकले हैं, लेकिन अब छात्र संघ चुनाव पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।” उन्होंने नाम लेते हुए कहा: राजनाथ सिंह, जो कभी छात्र नेता रहे और अब देश के रक्षा मंत्री हैं, चुनाव बहाली पर एक शब्द नहीं बोलते। बस हर मामले में ‘कड़ी निंदा’ कर देते हैं। शिव प्रताप शुक्ला, जो कभी सक्रिय छात्र नेता हुआ करते थे, वे भी चुप हैं। देवेंद्र प्रताप सिंह और रतन पाल सिंह, जो अब विधान परिषद सदस्य हैं, इनका भी इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं आया। शुक्ला ने आरोप लगाया कि ये सब दिखाता है कि राज्य सरकार ही छात्र संघ चुनाव में सबसे बड़ी रुकावट बनी हुई है।

आदित्य शुक्ला ने साफ शब्दों में कहा, “मैं पहले ही कह चुका हूं , या तो इस प्रयास से छात्र संघ बहाल होगा, या फिर आदित्य शुक्ला और हमारे जैसे सोच रखने वाले छात्र नेता जेल में होंगे। लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे।”

सत्याग्रह के मुख्य बिंदु:

अहिंसात्मक आंदोलन: सत्याग्रह पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा और कल से विश्वविद्यालय के गेट पर शुरू होगा।

मूल उद्देश्य: छात्र संघ चुनाव की बहाली।

लोकतंत्र की शिक्षा: शुक्ला का मानना है कि छात्र संघ चुनाव से छात्रों को लोकतंत्र और संविधान की समझ मिलती है।

आंदोलन की योजना:

सत्याग्रह तब तक चलेगा जब तक सरकार छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं करती। सभी छात्रों से अपील की गई है कि वे इस आंदोलन में शामिल हों। आंदोलन को और मजबूत बनाने के लिए छात्रों की राय लेकर आगे की रणनीति तैयार की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *