2.89 crores cheated in the name of investment in Noida Transferred the money in 21 days and was lured with 15 to 30 percent profit | नोएडा में निवेश के नाम पर ठगे 2.89 करोड़: 21 में ट्रांसफर कराई रकम, 15 से 30 प्रतिशत मुनाफा देने का दिया झांसा – Noida (Gautambudh Nagar) News



शेयर बाजार में अधिक लाभ कमाने का झांसा देकर सेक्टर 36 निवासी के साथ 2.89 करोड़ रुपए की साइबर ठगी की गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उन खातों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है जिसमें ठगी की रकम

.

सेक्टर 36 निवासी रामकृष्ण शिवपुरी राजस्थान में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर है। वह शेयर बाजार में निवेश में रुचि रखते हैं। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल को कीर्ति श्राफ नामक महिला ने उनसे संपर्क किया। उसने खुद को एबोट वेल्थ मैनेजमेंट नामक कंपनी की कर्मचारी और फंड मैनेजर बताया। वह महिला की बातों में आ गए। दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई।

30 प्रतिशत तक मुनाफे की कही बात महिला ने दावा किया कि उनकी कंपनी के शेयरों में निवेश करने पर एक ही दिन में 15 से 30 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है। पीड़ित को विश्वास दिलाने के लिए उसे एक ऐप पर प्रशिक्षण दिया और रजिस्ट्रेशन कराया। 4 अप्रैल से महिला ने छोटे-छोटे निवेश कराना शुरू किया, जिसमें ऐप पर लगातार मुनाफा दिखाया जाता रहा।

21 बार में लगा दिए 2.89 करोड़ मुनाफा दिखने पर महिला पर विश्वास कर पीड़ित ने 6 जून तक 21 से अधिक बार में कुल 2.89 करोड़ रुपए जमा कर दिए। जब उन्होंने रकम वापस निकालने की कोशिश की तो असफल रहे और तब उन्हें ठगी का पता चला। पीड़ित ने पहले एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और अब साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *