Uttar Pradesh Breaking News Update Fatehpur SDM Archana Agnihotri Agra Accident video | यूपी की बड़ी खबरें: फतेहपुर की एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री को किया गया निलंबित, दाखिल खारिज में गड़बड़ी पर हुई कार्रवाई – Uttar Pradesh News
प्रमुख सचिव कार्मिक एम. देवराज ने एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री ने विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
फतेहपुर में एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री को सस्पेंड कर दिया गया है। नियम विरुद्ध तरीके से दाखिल खारिज में गड़बड़ी, स्थलीय निरीक्षण न करने, अपनी जिम्मेदारियों का ठीक से नहीं करने और गैर जिम्मेदाराना कामकाज करने पर यह कार्रवाई की गई है।
.
प्रमुख सचिव कार्मिक एम. देवराज ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके लिए लखनऊ मंडल के आयुक्त को जांच अधिकारी बनाया है। अर्चना अग्निहोत्री को राजस्व परिषद लखनऊ कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।
आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर भीषण हादसा; अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, सास- बहू और मासूम की मौत, दो घायल

आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के सतौली कट के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। इस हादसे में ऑटो सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
फिरोजाबाद के कश्मीरी गेट इलाके की रहने वाली मुमताज अपने बेटे की पत्नी रुखसार और पोते-पोतियों के साथ राजस्थान के गंगापुर जा रही थीं। इसके लिए उन्होंने फिरोजाबाद से आगरा कैंट तक एक प्राइवेट ऑटो किराए पर लिया था। लेकिन जैसे ही ऑटो सतौली कट के पास पहुंचा, तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। पढ़िए पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में मारपीट; सिक्योरिटी गार्ड ने भाजपा नेत्री और उनके बेटे पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के मिग्सन ट्विन्स सोसाइटी में बैचलर्स को किराए पर फ्लैट देने के मुद्दे पर बड़ा बवाल हो गया। भाजपा नेत्री बीना भाटी और उनके बेटे शिवम पर सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने डंडों से हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक बीना भाटी अपने बेटे के साथ अपने फ्लैट पर पहुंची थीं। वो अपने फ्लैट में बैचलर्स को रहने के लिए शिफ्ट कराना चाहती थीं। लेकिन सोसाइटी के नियमों के मुताबिक बैचलर्स को फ्लैट किराए पर नहीं दिया जा सकता।
जब गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने इस नियम की बात कही, तो बीना भाटी के बेटे शिवम और गार्ड के बीच बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि गार्ड ने डंडा उठाकर शिवम की पिटाई कर दी। पढ़िए पूरी खबर
