Lucknow – NAAC team’s visit to KGMU from July 29, will do re-evaluation for A++ grade, 3 days schedule released | KGMU में NAAC टीम का दौरा 29 जुलाई से: A++ ग्रेड के लिए होगा री-इवैल्यूएशन, कैंपस में 3 दिन तक चलेगा निरीक्षण – Lucknow News
29 जुलाई से KGMU का दौरा करेगी NAAC टीम।
29 जुलाई से राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की टीम अगले 3 दिनों तक लखनऊ में रहेगी। इस दौरान किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) कैंपस का NAAC टीम निरीक्षण करेगी। A++ग्रेड लाने के लिए KGMU ने री-इवैल्यूएशन के लिए अप्लाई किया है।
.
2 साल पहले NAAC टीम ने किया था दौरा
दरअसल साल 2023 में हुई ग्रेडिंग में KGMU को NAAC A+ ग्रेडग्रेड मिला था। KGMU इससे बेहतर रैंक की उम्मीद लगाए बैठा था। वर्तमान कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने ग्रेड में सुधार के लिए दोबारा आवेदन किया। कुलपति के मुताबिक KGMU NAAC A+ ग्रेड से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। इसलिए पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन किया गया है।
रिसर्च पर होगा फोकस
सोमवार से निरीक्षण की शुरुआत होगी। पिछली बार KGMU को स्टूडेंट एक्टिविटी और शोध में कम नंबर मिले थे। उस समय यह भी कहा गया था KGMU अपने सभी शोध नहीं बता सका था। अब इनको व्यवस्थित करके आवेदन किया गया है।
4500 से ज्यादा बेड का अस्पताल
KGMU में इस समय एशिया में सबसे ज्यादा 4500 बेड हैं। इस लिहाज से यह एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल है। संस्थान में 149 छोटे-बड़े भवन हैं। यहां 77 विभागों का संचालन हो रहा है। 550 फैकल्टी, 800 रेजिडेंट डॉक्टर और लगभग 10 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं।
कोरोना के दौरान देश में सबसे ज्यादा मरीजों का इलाज और सबसे ज्यादा बेड क्षमता होने का रिकॉर्ड भी KGMU ने बनाया था। महामारी के दौरान सबसे ज्यादा टेस्ट करने का कीर्तिमान भी संस्थान के नाम है। टेलीमेडिसिन में अच्छे प्रदर्शन के लिए KGMU की डॉक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से सम्मानित किया जा चुका है।