Illegal ganja worth Rs 4 crore destroyed in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में 4 करोड़ का अवैध गांजा नष्ट: न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई, प्लांट में 16 क्विंटल मादक पदार्थ जलाया गया – Pratapgarh News


मनु कुमार सिंह | प्रतापगढ़2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र से बरामद 16 क्विंटल से अधिक अवैध गांजा को शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर नष्ट किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में संगम मेडिसर्व प्राइवेट लिमिटेड जैतपुर, हंडिया, प्रयागराज स्थित प्लांट में इन्सिनरेटर मशीन द्वारा की गई।

बरामद गांजा की कुल मात्रा 16 क्विंटल 06 किलो 800 ग्राम थी। इसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 4 करोड़ 50 हजार रुपये आंकी गई है।

नष्टीकरण की यह प्रक्रिया अपर सत्र न्यायाधीश, कक्ष संख्या-2, प्रतापगढ़ के आदेश पर गठित समिति की निगरानी में पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई गई। गठित समिति और थाना अन्तू पुलिस की मौजूदगी में गांजा को इन्सिनरेटर के माध्यम से जलाया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि थाना परिसर में लंबे समय से रखे नाजायज गांजा के नष्ट किए जाने से थाने में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को राहत मिलेगी। साथ ही फरियादियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, न्यायालय के आदेश पर गठित समितियों की निगरानी में ऐसे अवैध मादक पदार्थों के नष्टिकरण की प्रक्रिया आगे भी नियमानुसार जारी रहेगी। इससे मादक पदार्थों का दुरुपयोग रोका जा सकेगा और थानों की कार्यप्रणाली अधिक सुव्यवस्थित होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *