Woman killed in a dispute over children in Kasganj | कासगंज में बच्चों के विवाद में महिला की हत्या: दो आरोपियों पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस – Kasganj News
अमित यादव (सौरभ) | कासगंज1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कासगंज के सिढपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव निब्बुआ में बच्चों के आपसी विवाद के बाद 60 वर्षीय महिला मीना देवी की कथित रूप से धक्का देकर हत्या कर दी गई।
मृतक महिला के बेटे राहुल ने बताया कि उसकी 10 वर्षीय भतीजी सुरागनी गांव के ही पड़ोसी बच्चे देव के साथ खेल रही थी, तभी दोनों के बीच मामूली विवाद हो गया। इसी दौरान देव के पिता पप्पू ने सुरागनी की पिटाई कर दी, और विरोध करने पर पप्पू व उसके साथी नरेंद्र ने झगड़ा शुरू कर दिया।
शाम को 112 पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया। लेकिन रात करीब 9 बजे पप्पू और नरेंद्र शराब के नशे में फिर लौटे और गाली-गलौज करने लगे। जब मीना देवी ने इसका विरोध किया, तो दोनों ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
थाना सिढपुरा प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि परिवार की शिकायत पर गांव के पप्पू और नरेंद्र के खिलाफ आरोप दर्ज किए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है।