Sensation due to suspicious death of an innocent in Lucknow | लखनऊ में मासूम की संदिग्ध मौत से सनसनी: सौतेले पिता गिरफ्तार, मां ने कहा- बच्ची को मारता-पीता था – Lucknow News
राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बड़ी जुगाली इलाके में एक मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय
.

यह तस्वीर मृतक बच्चे आदित्या सैनी की है।
सौतेले पिता पर गंभीर आरोप
बच्ची की मां ने अपने पति जगन्नाथ सैनी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। मां का कहना है कि जगन्नाथ बच्ची का सौतेला पिता है और वह अक्सर बच्ची के साथ मारपीट करता था। पीड़िता की मां ने गोमती नगर थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि लगातार प्रताड़ना के कारण ही बच्ची की जान गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम
फिलहाल बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए लोहिया अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बच्ची के सौतेले पिता जगन्नाथ को गिरफ्तार कर लिया है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
सनसनीखेज वारदात के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। मासूम की मौत से मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठेगा कि मासूम की मौत के पीछे सच में क्या कहानी छिपी है।