Cleanliness drive in Gosna village is in shambles | गांव गोसना में स्वच्छता अभियान की उड़ी धज्जियां: नालियों की सफाई न होने से फैल रही बीमारियां, लाखों के शौचालय बने सफेद हाथी – Mathura News
[ad_1]
राकेश पचौरी | मथुरा8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मथुरा के राया विकास खंड के गांव गोसना में स्वच्छता अभियान की स्थिति दयनीय है। गांव के निवासी गंदगी और नालियों के पानी से परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गंदगी के कारण गांव में कई प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं। हर घर में मलेरिया और डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। रात में मच्छरों का प्रकोप इतना अधिक है कि लोग पूरी रात मच्छर मारते हुए बिताते हैं। दिन में जाकर ग्रामीण सो पाते हैं।

समस्या का मुख्य कारण यह है कि पिछले कई सालों से नालियों की सफाई नहीं हुई है। न ही कोई सफाई कर्मचारी गांव में आता है। ग्रामीणों ने इस समस्या की शिकायत स्थानीय पार्षद मनोज से की, लेकिन उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया। गांववासियों ने कई जगह शिकायत की, परंतु समाधान नहीं मिला। स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने अपनी परेशानियां बताईं। गांव में गंदगी का स्तर इतना अधिक है कि सरकार के स्वच्छता अभियान का कोई असर नहीं दिख रहा है।

सरकार स्वच्छता पर जोर दे रही है, लेकिन निचले स्तर के कर्मचारी आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं। इसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। लाखों रुपये की लागत से बने शौचालय अब सफेद हाथी बन गए हैं। अब देखना यह है कि इस खबर के प्रकाशित होने के बाद क्षेत्रीय कर्मचारी और प्रधान स्वच्छता अभियान पर कब ध्यान देंगे। फिलहाल, गांव के लोग गंदगी और जल भराव से परेशान हैं।
[ad_2]
Source link

