A young man died in a collision with a pickup in Siddharthnagar | सिद्धार्थनगर में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत: मौके पर पहुंची पुलिस, चालक फरार; पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव – Badhani(Siddharthnagar) News
मुजीबुर्रहमान | बधानी, सिद्धार्थनगर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतक की फोटो।
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद के बढ़नी क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना ग्राम पंचायत जिया भारी के पास हुई।
ग्रामीणों के अनुसार, एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।