CM Yogi will go to the venue of PM Modi’s public meeting today in varanasi | PM मोदी की जनसभा स्थल पर आज जाएंगे सीएम योगी: पंडाल-हेलीपैड समेत आयोजन का ब्लूप्रिंट देखेंगे, तय करेंगे लोर्कापण की परियोजनाएं – Varanasi News


वाराणसी में पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां परखने पहुंचे सीएम योगी।

वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह जनप्रतनिधियों और पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की। सीएम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 51वें काशी दौरे की तैयारियां परखेंगे। कुछ देर बाद सीएम योगी जनसभा स्थल पर जाएंगे।। पीएम विजिट क

.

सेवापुरी के बनौली में पीएम की जनसभा में लोकार्पित और शिलान्यास होने वाले प्रोजेक्ट पर चर्चा के बाद आज उन्हें फाइनल टच देंगे। कार्यक्रम स्थल पर ब्लूप्रिंट देखेंगे फिर अलग-अलग स्थानों पर परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। जहां पीएम मोदी की रैली होनी है, वहां की तैयारियां देखेंगे। इसके बाद प्रयागराज रवाना होंगे।

सीएम योगी पुलिस लाइंस से हेलीकाप्टर में सेवापुरी के जनसभा स्थल रवाना हो गए हैं।

सीएम योगी पुलिस लाइंस से हेलीकाप्टर में सेवापुरी के जनसभा स्थल रवाना हो गए हैं।

सीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसर भोर से ही सेवापुरी के बनौली पहुंचने लगे हैं। सीएम जनसभा स्थल, हेलीपैड, सुरक्षा, पार्किंग स्थल, पेयजल, यातायात सहित सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा जनसभा स्थल का मैप देखेंगे, जिसमें जनता और कार्यकर्ताओं के बैठने और आवागमन रूट पर भी जानकारी लेंगे।

मुख्यमंत्री सुबह करीब 8 बजे दो अगस्त को प्रस्तावित दौरे पर शिलान्यास और लोकार्पण वाली विकास परियोजनाओं की सूची के अनुसार विभागों की हर एक तैयारी देखेंगे। कार्यक्रम की भव्यता के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देंगे। सभा स्थल पर पेयजल, टॉयलेट आदि की हो समुचित व्यवस्था पर फोकस होगा।

हर विधानसभा को 10-10 हजार का लक्ष्य

वाराणसी के बनौली में दो अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 51वे दौरे पर जनसभा स्थल तैयार किया जा रहा है। जर्मर हैंगर वाटर प्रूफ पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है। हेलीपैड, सेफ हाउस के लिए स्थान तय हो चुका है, जिसे आज सीएम मौके पर पहुचंकर देखेंगे।

जनसभा में आठों विधानसभाओं से 70-80 हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा, प्रत्येक विधानसभा को 10-10 हजार कार्यकर्ता का लक्ष्य दिया गया है। कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। भाजपा के जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि पीएम का ऐतिहासिक स्वागत होगा। इंदिरा गांधी को कार्यकाल में पीछे छोड़ने वाले प्रधानमंत्री के आगमन ऊर्जा भरा है।

यहां मुजफ्फरनगर से आए जर्मन हैंगर को लगाने का काम जोर शोर से शुरू हो गया है। बारिश को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है। शासन-प्रशासन के अधिकारी रूट प्लान व अन्य सुरक्षा बिंदुओं को लेकर तैयारी में लगे हैं ताकि दो अगस्त को किसी प्रकार की कमी न होने पाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *