A father injured by a snake bite in Jhansi dies | झांसी में सांप के डसने से घायल पिता की मौत: 10 साल के बेटे की हालत में सुधार, दोनों को सोते समय सांप ने काटा था – Jhansi News


मृतक सुरेंद्र राजपूत की फाइल फोटो।

झांसी में बेड पर सो रहे युवक और उसके 10 साल के बेटे को जहरीले सांप ने डस लिया था। दो दिन के इलाज के बाद मंगलवार सुबह पिता ने दम तोड़ दिया। हालांकि, बेटे की हालत में सुधार है। उसका वेंटिलेटर हटा लिया गया है।

.

दो दिन पहले दोनों को बेड पर सोते समय सांप ने डस लिया था। तब से उनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। युवक की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। पूरा मामला रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली कलां गांव का है।

पत्नी और छोटा बेटा जमीन पर सोए थे

इसी सांप ने पिता-पुत्र को डस लिया था।

इसी सांप ने पिता-पुत्र को डस लिया था।

रक्सा के पुनावली कलां गांव निवासी सुरेंद्र राजपूत (30) पुत्र वीरसिंह राजपूत अपनी पत्नी सविता और दो बेटो के साथ रहते थे। शनिवार रात को परिवार ने खाना खाया और कमरे में सो गया। रात को तेज बारिश हो रही थी, इसलिए बिजली नहीं आ रही थी। तब सुरेंद्र ने कमरे का दरवाजा खोल दिया।

चारपाई पर सुरेंद्र और उसका 10 साल का बेटा आशिक लेटे हुए थे, जबकि पत्नी सविता अपने 3 साल के बेटे मंयक के साथ जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रही थी। आधी रात के बाद जहरीला सांप कमरे में घुस गया और चारपाई पर सो रहे पिता-पुत्र को डस लिया था।

घर पर कोहराम मचा

सांप के डसने के बाद दस साल के आशिक की हालत में पहले से सुधार हुआ है।

सांप के डसने के बाद दस साल के आशिक की हालत में पहले से सुधार हुआ है।

बताया जा रहा है कि सांप ने पहले बेटे आशिक के कांख में काटा। इसके तुरंत बाद पिता सुरेंद्र की कांख में काट लिया था। बेटा रोते हुए और पिता चिल्लाते हुए उठ गए। परिजन एकत्र हो गए और दोनों को मेडिकल कॉलेज लाए। यहां पर दोनों को वेंटीलेटर पर रखा गया था।

हालत में सुधार होने पर सोमवार को आशिक का वेंटीलेटर हटा दिया गया था, जबकि उसके पिता की हालत नाजुक बनी थी। मंगलवार सुबह सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। सुरेंद्र खेती किसानी करते थे।

सांप को बाल्टी में बंद कर दिया था

घटना के बाद पूरा गांव एकत्र हो गए और सांप का ढूंढ़ा गया। थोड़ी देर बाद सांप नजर आ गया। तब उसको एक बाल्टी में बंद कर दिया गया था। लोगों का कहना है कि ये करैत सांप है, जो बेहद जहरीला होता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *