New District Magistrate took charge in Kanpur Dehat | कानपुर देहात में नए जिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार: कोषागार पहुंचकर लिया चार्ज, विकास कार्यों में लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश – Kanpur Dehat News


कानपुर देहात2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कानपुर देहात के नवनियुक्त जिलाधिकारी कपिल सिंह ने मंगलवार को कोषागार पहुंचकर विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सख्ती और पारदर्शिता लाने का संकेत दिया।

कार्यभार संभालने के बाद जिलाधिकारी ने कोषागार में मौजूद स्टांप और खातों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से इनकी विस्तृत जानकारी भी ली। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी कपिल सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय समन्वय बेहतर बनाने और शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि आम जनता की समस्याओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

इस अवसर पर जिले के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी के तेवरों से स्पष्ट है कि वे प्रशासनिक कार्यों में कड़ाई से निगरानी रखेंगे और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *