Uncontrolled bike collided with divider, young man died | अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत: साली के साथ घर लौट रहे थे, हेलमेट न लगाने की वजह से सिर में आई गंभीर चोट – Kanpur News
मृतक कारोबारी हनी अरोड़ा (फाइल फोटो)
नौबस्ता में एलीवेटेड हाईवे पर अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से जा भिड़ी, जिससे बाइक सवार जीजा साली घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
.
चकेरी के चंद्रनगर लाल बंगला निवासी 44 वर्षीय कारोबारी हनी अरोड़ा सोमवार देर रात अपनी साली मेघाली के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। नौबस्ता में एलीवेटेड हाईवे पर प्रताप होटल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई।
जिससे वह डिवाइडर से टकरा गए, हेलमेट न लगाने की वजह से उनके सिर में गंभीर चोटें आई गई। वहीं उनकी साली मेघाली भी घायल हो गई। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हनी अरोड़ा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नौबस्ता इंस्पेक्टर शरद तिलारा ने बताया कि देर रात बाइक फिसलने से हादसा हुआ है।