Electricity theft caught at 25 places in Sambhal | संभल में 25 जगह पकड़ी बिजली चोरी: 1 करोड़ जुर्माना लगाया, दो हैंडीक्राफ्ट कारखानों सहित 25 जगह छापेमारी – Sambhal News
सनी गुप्ता, संभल1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिजली विभाग की टीम ने अभियान चलाया।
संभल में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने हयातनगर-सरायतरीन और चौधरी सराय बिजली घर के वाटर वर्क्स फीडर पर हाईलाइन लॉस को कम करने के लिए विशेष अभियान चलाया।
तृतीय एसडीओ कृष्ण गोपाल के नेतृत्व में की गई छापेमारी में सरायतरीन में दो हैंडीक्राफ्ट कारखानों में बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गई। एक परिसर में संयोजक स्वीकृत होने के बावजूद अतिरिक्त केबल से चोरी की जा रही थी।
दूसरे परिसर में बिना किसी संयोजक के सीधे बिजली चोरी हो रही थी। दोनों कारखानों में 3-3 एचपी की मोटर लगी थी और कुल 5 किलोवाट बिजली की चोरी हो रही थी। नाजिर और शाह अनवर नामक दोनों कारखाना मालिकों पर 10-10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

बिजली विभाग की टीम ने अभियान चलाया।

बिजली विभाग की टीम ने अभियान चलाया।
जुर्माना वसूली तक नहीं होगी आपूर्ति इसके अलावा हयातनगर, कोट गर्वी और सरायतरीन में चलाए गए चेकिंग अभियान में 23 अन्य स्थानों पर मीटर से अलग केबल डालकर बिजली चोरी पकड़ी गई। कुल 25 जगहों पर पकड़ी गई चोरी में लगभग 70 किलोवाट का अवैध लोड पाया गया। विभाग ने सभी दोषियों पर एक करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया है। विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जुर्माना जमा होने तक किसी भी परिसर में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाएगी।