Forest department clerk Irfan beaten up in Bareilly, VIDEO | वन विभाग के लिपिक इरफान की बरेली में पिटाई, VIDEO: पहले भी डिप्टी डायरेक्टर के स्टेनो से की थी मारपीट – Pilibhit News


पीलीभीत12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीलीभीत के सामाजिक वानिकी प्रभाग में तैनात लिपिक इरफान इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में बरेली में इरफान की लाठी-डंडों से पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो के वायरल होने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

इससे पहले भी इरफान का नाम चर्चा में आया था। उन्होंने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के मुख्यालय में डिप्टी डायरेक्टर के स्टेनो के साथ मारपीट और गाली-गलौज की थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर ने सामाजिक वानिकी प्रभाग के डीएफओ को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी।

मारपीट की घटना 10 जून को हुई थी। उस दिन आरोपी युवक वृक्ष संबंधी पत्रावली की जानकारी लेने डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। प्रभारी आशुलिपिक प्रमोद कुमार द्वारा पत्रावली जांच के लिए आगे भेजने की बात कहने पर दो युवकों ने उनके साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं, उन्होंने मारपीट भी की और सरकारी दस्तावेजों को नुकसान पहुँचाया।

शोरगुल सुनकर जब अन्य कर्मचारी मौके पर आए तो आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इस मामले में कोतवाली पुलिस में दो नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जांच में सामने आया कि मारपीट करने वाले दोनों युवक लिपिक इरफान के सगे भाई हैं। दोनों ठेकेदारी का कार्य करते हैं।

अब बरेली में इरफान की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद इस पूरे मामले ने और तूल पकड़ लिया है। विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच चर्चाएं हैं कि आखिर लिपिक की बीच सड़क पर लाठी-डंडों से पिटाई किस वजह से हुई। हालांकि जब इस मामले पर इरफान से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *