Ayodhya. UP Goswa Commission Chairman Shyam Bihari Gupta reached Ayodhya | यूपी गोसवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्त अयोध्या पहुंचे: हनुमानगढ़ी में दर्शन किया, महंत संजय दास से की मंत्रणा – Ayodhya News
यूपी गोसवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्त के अयोध्या पहुंचने पर उनका स्वागत करते संकट मोचन सेना के अध्यक्ष महंत संजय दास।
यूपी गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्त के आज अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन और परिक्रमा की। हनुमान जी से गो रक्षा के दायित्व को बेहतर ढंग से निभाने के लिए उनसे आशीर्वाद मांगा। हनुमानगढ़ी पहुंचने पर उनका स्वागत संकट मोच
.

श्याम बिहारी गुप्त ने अपने साथियों सहित महंत संजय दास का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर महंत संजय दास ने अयोध्या की गोशालाओं की स्थित को लेकर मंत्रणा की।और इसे और बेहतर बनाए जाने पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि गायों को जितना बढ़िया चारा,पेयजल और आवास आदि की व्यवस्था रहेगी। न केवल उनका विकास विकास होगा बल्कि सनातन धर्म की नींव मजबूत होगी।
इस अवसर पर हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास और शिवम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।