Bike rider died in a road accident in Sambhal | संभल में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत: बहन के घर से लौटते समय हुआ हादसा, अज्ञात वाहन की तलाश जारी – Sambhal News
[ad_1]
सनी गुप्ता, संभल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

संभल में बुधवार देर रात करीब 11:30 बजे हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। थाना कैलादेवी क्षेत्र के गांव लधनपुर के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान 22 वर्षीय राकेश पुत्र कल्याण निवासी गांव चाचू नागल की मढैया के रूप में हुई है। वह अपनी बहन के घर से लौट रहा था जब यह हादसा हुआ।
घटना के बाद एंबुलेंस के पौन घंटे तक नहीं पहुंचने पर परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया।

युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link

