Visit to flood affected villages in Kanpur countryside | कानपुर देहात में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा: DM ने लिया हालात का जायज़ा, राहत कार्यों में लापरवाही पर दी चेतावनी – Kanpur Dehat News


कानपुर देहात2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिलाधिकारी कपिल सिंह गुरुवार शाम को स्वयं पहुंचे। उन्होंने ग्राम पंचायत चपरघटा के पथार व आढन गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। इसमें भोजन, पीने का पानी और दवाएं शामिल हैं। उन्होंने चिकित्सा दलों की नियमित तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव कराने को कहा।

डीएम ने बाढ़ चौकियों पर सभी जरूरी विभागों की चक्रवार ड्यूटी तय करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम स्तर पर मोबाइल नंबर साझा करने को कहा। पशुओं के लिए चारे व टीकाकरण की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन पूरी तरह उनके साथ है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य, एसडीएम भोगनीपुर, तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।

डीएम ने पंचायत व राजस्व अधिकारियों को गांवों में डटे रहने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने को कहा। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मिलकर ही इस संकट को पार किया जा सकता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *