Cartons of medicines found at a tea stall in Agra | आगरा में चाय के खोखे पर मिले दवाओं के कार्टन: खेरागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला, सोशल मीडिया पर वायरल किए वीडियो – Agra News
चाय के खोखे के पास रखे दवाओं के कार्टन
आगरा के खेरागढ़ में स्वास्थ्य केंद्र के पास एक चाय की दुकान पर दवाइयां मिली हैं। इसके वीडियो बनाकर गांव वालों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए। इनमें कई तरह की टैबलेट, ड्रॉप्स हैं। इन दवाइयों पर 2026 की एक्सपायरी डेट है। खेरागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
.

चाय के खोखे के नीचे से दवाएं निकालता युवक
आम जनता को नहीं मिलती दवाएं गांव वालों ने गुस्से में वीडियो बनाते हुए कहा कि यह दवाएं आम जनता को नहीं मिलती। नगला ब्रजा के रहने वाले एक युवक कह रहा है कि मैं योगी जी का फैन हूं। उनके नाम से ग्रेटर नोयडा में खाने का काम करता हूं। लेकिन दवाएं यहां प्राइवेट मेडिकल स्टोर से महंगी खरीदनी पड़ती हैं। जबकि स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक प्राइवेट गुमटी में कार्टन के कार्टन रखे हुए हैं। युवक बता रहा है कि 2024 के जुलाई महीने में बनी हैं, एक्सपायर 2026 अक्टूबर में होंगी। यह सारी दवाएं स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक चाय की दुकान पर रखी हुई हैं