Rally for Save Daughters Educate Daughters | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए रैली: कलेक्ट्रेट परिसर से किया गया रवाना, बाल कल्याण समिति की सदस्या ने दिखाई हरी झंडी – Mau News
सुशील सिंह | मऊ1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई।
डीएम के आदेश के अनुपालन में और मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया।
बाल कल्याण समिति की सदस्या/मजिस्ट्रेट कंचन तिवारी एवं अनिता सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में राजीव गांधी पीजी कॉलेज की बालिकाओं के साथ-साथ महिला कल्याण विभाग की समस्त टीमों ने भी प्रतिभाग किया।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में जिला बाल संरक्षण इकाई से रेनू पाण्डेय विधि परिवीक्षा अधिकारी, वन स्टाफ सेन्टर से संध्या सिंह सेन्टर मैनेजर, मीरा यादव, सुनीता एवं कंचन मिश्रा होमगार्ड उपस्थित रहीं। हब फॉर इम्पॉवरमेन्ट ऑफ वूमेन से अर्चना राय डिस्ट्रिक मिशन को-आर्डिनेटर, राखी राय जेण्डर स्पेशलिस्ट, तृप्ति राय जेण्डर स्पेशलिस्ट और अरविन्द यादव सहायक लेखाकार भी मौजूद थे।
चाइल्ड हेल्पलाइन से रितेश चौरसिया काउंसलर, अमित कुमार केस वर्कर, आदर्श राय सुपरवाइजर, देवेश चौबे केस वर्कर, विज्रमा केश वर्कर एवं उनकी समस्त टीमें भी रैली में शामिल हुईं।