Two day health camp at Montfort Inter College | मॉन्टफोर्ट इंटर कॉलेज में दो दिवसीय हेल्थ कैंप: 1500 छात्रों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, नेत्र, दंत और हड्डी रोग विशेषज्ञों ने दी सेवाएं – Lucknow News
लखनऊ3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लखनऊ के मॉन्टफोर्ट इंटर कॉलेज में एलुमनी एसोसिएशन द्वारा 31 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक दो दिवसीय हेल्थ एंड वेलनेस कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप 10 से 18 वर्ष की आयु के छात्रों के लिए था। इसमें छात्रों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया।
शिविर में लगभग 1500 छात्रों की विभिन्न स्वास्थ्य विषयों पर जांच की गई। इसमें नेत्र परीक्षण, दंत चिकित्सा, बाल रोग परामर्श और हड्डी रोग संबंधी जांच शामिल थीं। इस कार्य में कई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया।

लखनऊ के मॉन्टफोर्ट इंटर कॉलेज में एलुमनी एसोसिएशन द्वारा 31 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक दो दिवसीय हेल्थ एंड वेलनेस कैंप का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई
डॉ. क्षितिज सक्सेना, डॉ. सौरभ भल्ला, डॉ. वैभव सिंह, डॉ. श्रेया सिंह और डॉ. ऋचा यादव ने छात्रों की जांच की। उन्होंने छात्रों को आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया।इस शिविर की विशेष बात यह रही कि सभी स्वास्थ्य सेवाएं छात्रों को बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई गईं। इसका आयोजन विद्यालय परिसर में ही किया गया। इससे अधिक से अधिक छात्रों को लाभ मिल सका।
एसोसिएशन की इस पहल की सराहना
अभिभावकों और स्कूल प्रशासन ने एलुमनी एसोसिएशन की इस पहल की सराहना की। एसोसिएशन शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है।एलुमनी एसोसिएशन का नेतृत्व महासचिव सिद्धार्थ वर्मा (IRTS) और अध्यक्ष प्रशांत सिंह ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर जिनु अब्राहम इस पहल के संरक्षक रहे। उप-प्रधानाचार्य नीना दास ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।