The purpose of internal assessment is not to decide pass or fail | आंतरिक मूल्यांकन का उद्देश्य पास-फेल तय करना नहीं: बोलीं गोरखपुर AIIMS की निदेशक; कहा-इससे छात्रों के समग्र विकास व पात्रता का मूल्यांकन होता है – Gorakhpur News
गोरखपुर एम्स की निदेशक डा. मेजर विभा दत्ता ने कहा कि आंतरिक मूल्यांकन का उद्देश्य किसी छात्र को पास-फेल करना नहीं है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (गोरखपुर AIIMS) की निदेशक डा. मेजर विभा दत्ता ने कहा कि यहां कराया जाने वाला आंतरिक मूल्यांकन का उद्देश्य किसी छात्र को पास-फेल करना नहीं है। बल्कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास और पात्रता का मूल्यांकन कर
.
विद्यार्थियों का मूल्यांकन एक सतत प्रक्रिया निदेशक ने कहा कि विद्यार्थियों का मूल्यांकन एक सतत प्रक्रिया है। यह पूरे शैक्षणि वर्ष में होती रहती है। अभी तक सभी विभागों में आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। इसलिए किसी भी छात्र के पास या फेल होने की बात करना ही नहीं है। इसे समय से पहले कहा गया है। यहां पहली बार लागू हुई व्यवस्था उन्होंने कहा कि गोरखपुर AIIMS में यह पहला अवसर है जब आंतरिक मूल्यांकन को वर्ष 2024 बैच के विद्यार्थियों की पात्रता निर्धारण के लिए प्रयोग किया गया है। यह एक नवाचार था जिससे गोरखपुर AIIMS के डॉक्टर्स की शिक्षा गुणवत्ता देश और विश्व स्तर पर स्थापित उच्च मानकों पर बनी रहे। निदेशक ने कहा कि गोरखपुर AIIMS विद्यार्थी हित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। संस्थान विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और परीक्षा प्रणाली प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।