He got married claiming to be a bachelor but turned out to be the husband of three wives | कुंवारा बताकर की शादी, निकला तीन बीवियों का पति: पहली तीन पत्नियों से हैं 10 बच्चे, चौथी पत्नी ने दर्ज कराई FIR – Bareilly News



“मेरे पति ने मुझसे झूठ बोलकर शादी की। उसने खुद को कुंवारा बताया था, लेकिन जब निकाह के बाद मैं ससुराल पहुंची, तब पता चला कि वह तीन शादियां पहले ही कर चुका है और 10 बच्चों का बाप है।” – यह कहना है बरेली की नाजिया का। जानिए पूरा मामला दैनिक भास्कर की इस

.

UP के बरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने खुद को अविवाहित बताकर चौथी बार शादी कर ली। लेकिन जब नई दुल्हन ससुराल पहुंची तो पता चला कि उसका पति पहले से ही तीन महिलाओं से शादी कर चुका है और उसके 10 बच्चे भी हैं। यह जानकर दुल्हन के होश उड़ गए।अब ADG के आदेश पर नबाव शाह उर्फ नटवरलाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

बिहार की युवती से की थी चौथी शादी

बिहार के पूर्णिया ज़िले के बायसी थाना क्षेत्र स्थित बकरिया पोस्ट, खोखसा निवासी नाजिया ने आरोप लगाया है कि बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के जादौपुर निवासी नबाव शाह उर्फ नटवरलाल अब तक चार शादियां कर चुका है।

नाजिया ने बताया कि नबाव शाह ने खुद को कुंवारा बताते हुए रिश्ता भेजा था, जिस पर उसके परिजनों ने विश्वास कर लिया। इसके बाद 22 दिसंबर 2024 को दोनों का निकाह हुआ और वह ससुराल बरेली आ गई। लेकिन कुछ ही समय में नबाव शाह की सच्चाई सामने आ गई।

फर्जी दस्तावेजों से बनाया भरोसा

नाजिया के मुताबिक, नबाव शाह ने उसके परिवार को झूठे दस्तावेज दिखाकर विश्वास में लिया। शादी के बाद जब सच्चाई सामने आई, तो उसने नाजिया को घर से निकालने की धमकी दी और कहा कि यदि किसी से शिकायत की तो जान से मार देगा या झूठे केस में फंसा देगा। नाजिया ने यह भी आरोप लगाया कि नबाव शाह ने उसके सोने-चांदी के जेवर भी हड़प लिए।

पहले से हैं तीन पत्नियां और 10 बच्चे

नाजिया ने पुलिस को बताया कि नबाव शाह की पहली पत्नी जादौपुर में रहती है, जिससे उसे 5 बच्चे हैं। दूसरी पत्नी परतापुर चौधरी, बरेली में रहती है, जिससे उसके 4 बच्चे हैं। तीसरी पत्नी आंवला में रहती है और उससे 1 बच्चा है। नाजिया ने मांग की है कि आरोपी पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाए।

ADG के आदेश पर FIR दर्ज

नाजिया ने पहले भोजीपुरा थाने में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने ADG रमित शर्मा से संपर्क किया। शिकायत के बाद BNS की धारा 318(4), 82(2) और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *