An elderly man was bitten by a snake in Hathras | हाथरस में बुजुर्ग को सांप ने काटा: अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत, खेत पर पानी लगा रहा था – Hathras News
हाथरस4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हाथरस के सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव जरौली खुर्द में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी 70 वर्षीय घूरेलाल पुत्र लाल सिंह खेत पर पानी लगा रहे थे, तभी उन्हें जहरीले सांप ने काट लिया।
सर्पदंश के बाद घूरेलाल ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में बेहोश हो गए। शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।
परिजन आनन-फानन में घूरेलाल को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। खेतों में काम करने वाले किसानों और मजदूरों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। घूरेलाल की मौत इसी मौसम की लापरवाहियों और जोखिमों की एक कड़ी बन गई है।