12 year old child dies in Dehgam | मथुरा के देहगाम में 12 साल के बच्चे की मौत: बुखार के बाद झोलाछाप डॉक्टर के पास इलाज कराने ले गए थे – Mathura News


मथुरा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मथुरा के थाना कोसीकलां क्षेत्र के गांव देहगाम में अंधविश्वास और झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से एक 12 साल के किशोर की जान चली गई। बुखार से पीड़ित किशोर अंश को उचित चिकित्सा देने के बजाय परिजन तंत्र-मंत्र और झोलाछाप डॉक्टरों के पास ले गए। इससे उसकी हालत बिगड़ती गई और शनिवार को उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी के अनुसार, मृतक अंश पुत्र यादराम चार दिन पहले बाजार से लौटते समय रास्ते में गिर गया था। इसके बाद वह अजीब हरकतें करने लगा। घबराए परिजन उसे पास के एक तांत्रिक के पास ले गए। वहां ‘झाड़-फूंक’ से इलाज कराया गया।

इसके बाद जब किशोर को बुखार हुआ, तो उसे एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने बिना सही जांच के उसे ड्रिप चढ़ा दी। ड्रिप चढ़ते ही अंश की तबीयत और बिगड़ने लगी।

शुक्रवार शाम को स्थिति और गंभीर हो गई। उन्होंने बेटे पर ‘ऊपरी साया’ होने की बात कही। इसके बाद किशोर को थप्पड़ों से पीटा गया। इससे उसके चेहरे पर सूजन आ गई और हालत बेहद गंभीर हो गई। शनिवार को परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान करीब दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *