Ground report – Bareilly scorched by mob violence, bareilly-ground-report-mob-violence-drone-rumors-panic-girl-thrashed | ग्राउंड रिपोर्ट – भीड़ की हिंसा में झुलसती बरेली: अफवाहों की आग, रातभर का पहरा, विदेशी युवती को पीटा, भीड़ ने एक युवक को मार डाला – Bareilly News


ग्राउंड रिपोर्ट पर दैनिक भास्कर ऐप की टीम

बरेली इन दिनों डर और अफवाह की गिरफ्त में है। जहां रात को लोगों की नींदें उड़ चुकी हैं, हाथों में डंडे और जेब में मोबाइल लिए लोग खुद को चौकीदार समझकर गली-कूचों में गश्त कर रहे हैं। ड्रोन चोर की अफवाहों ने ऐसा खौफ पैदा कर दिया है कि कोई अनजान दिखे तो प

.

हाथों में डंडे लेकर घरो की रखवाली करते लोग

हाथों में डंडे लेकर घरो की रखवाली करते लोग

दैनिक भास्कर ऐप की टीम उस इलाके में गई जहाँ ये घटनाये हो रही है। हमने लोगो से बात की, उनका डर देखा, उनसे पूछा की आपने कोई ड्रोन देखा या फिर चोर देखे तो लोगो ने क्या कहा पढ़िए रिपोर्टर अनूप मिश्रा की ये खास रिपोर्ट…..

विदेशी युवती की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती

विदेशी युवती की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती

किला के थाना क्षेत्र में दशहत 3 दिन पहले हमारे घर चोर आए थे- सुमित

बारादरी मोहल्ले के लोगों ने बताया कि हम लोग कई रातों से सोए नहीं है। रात-रात भर जागना पड़ रहा है। सुमित ने बताया कि तीन दिन पहले हमारे घर चोर आए थे। रात के करीब डेढ़ बजे चोर देखे। वो हमारे घर में झांक रहे थे। हम लोगों ने जैसे ही आवाज लगाई तो वो लोग रेलवे ट्रैक क्रॉस करते हुए भाग गए।

तीन दिनों से हम लोग सोए नहीं- मंजू शर्मा

तीन दिनों से हम लोग सोए नहीं- मंजू शर्मा

हम लोग 3 दिन से सोए नहीं है- मंजू शर्मा

मंजू शर्मा ने बताया कि यहां चोरों की बहुत दशहत है। तीन दिनों से हम लोग सोए नहीं है। यहां जो रेलवे ट्रैक के किनारे बड़ी-बड़ी घास खड़ी थी उसे हम लोगों ने साफ करवाया, ताकि चोर उसमें छिप न सके। यहां पर कई बार चोर आ चुके है। हमारे बच्चों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो वो भाग गए। रात में जब एक लड़की को चोरी के शक में पकड़ा गया तब पुलिस आई थी। वो उस लड़की को अपने साथ ले गई।

पुलिस की गश्त रात में बढ़ जाए- मनीषा गुप्ता

पुलिस की गश्त रात में बढ़ जाए- मनीषा गुप्ता

रात रात भर जागने से तबियत खराब हो रही- मनीषा गुप्ता

मनीषा गुप्ता ने बताया कि हम लोग बहुत परेशान है। चोरों की वजह से बहुत दहशत है। तीन दिनों से तो हम लोग सो नहीं पा रहे है। जिस वजह से तबीयत भी खराब हो गई है। कई बार चोरों को देखा गया है। पुलिस केवल रात आई थी। पहले कभी नहीं आईं। पुलिस की गश्त रात में बढ़ जाए तो हम लोग चैन से सो सके।

डंडा लेकर रात भर जागते है- हरी शंकर गुप्ता

डंडा लेकर रात भर जागते है- हरी शंकर गुप्ता

दिन में काम करते है और रात में जागकर घरों की रखवाली करते है- हरी शंकर गुप्ता

हरी शंकर गुप्ता कहते है कि हम दिनभर काम करते है और रात भर जागते है। डंडा लेकर रात भर जागते है। दो दिन पहले 4 चोर आ गए थे। हम लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो वो सभी भाग गए। ये हालत है कि दिनभर काम करो रात में जागकर चोरों को देखो, वरना जो कुछ घर में है सब लूट ले जायेगे। हमारी तो छत पर आ गया था। जाल पर से हाथ मार रहा था। चोरों की हिम्मत तो देखिए।

हम लोग रात रात भर जाग रहे है- अरुण सैनी

हम लोग रात रात भर जाग रहे है- अरुण सैनी

शिफ्ट में हम लोग लगा रहे ड्यूटी- अरुण सैनी

यही रहने वाले अरुण सैनी का कहना है कि बीती रात एक लड़की छत से कूद गई। हम लोगों ने चोर का शोर मचाया तो वो लड़की छत से कूद गई। हम लोगों ने उसे पकड़ा। हम लोग रात रात भर जाग रहे है। दिन के हिसाब से रात की ड्यूटी लग रही है। एक दिन जो लोग सोते है अगली रात वो लोग जागते है।

गीता का कहना है कि एक सप्ताह से हम लोग सोए नहीं है

गीता का कहना है कि एक सप्ताह से हम लोग सोए नहीं है

एक सप्ताह से नहीं सोए, पूरा मोहल्ला जागता है- गीता

किला छावनी की रहने वाली गीता का कहना है कि हम लोग रात-रात भर जाग रहे है। हमारे मोहल्ले में सभी लोग जाग रहे है। पूरी रात शोर मचता है कि चोर आ गए चोर आ गए। गीता का कहना है कि एक सप्ताह से हम लोग सोए नहीं है। लोगो में बहुत ज्यादा दशहत है।

विदेशी लड़की को चोर समझ पीटा

विदेशी लड़की को चोर समझ पीटा

विदेशी लड़की को चोर समझ पीटा, खंभे से बांधा, रहम की भीख मांगती रही

किला थाना क्षेत्र के बारादरी इलाके में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नेपाल की रहने वाली और नोएडा में पढ़ाई कर रही एक युवती अपने दोस्त से मिलने बरेली आई थी। वह छत पर खड़ी थी कि नीचे मौजूद लोगों को शक हुआ कि कोई चोर है। लोगों ने “चोर-चोर” का शोर मचाना शुरू कर दिया। घबराकर युवती छत से कूद गई, जिससे उसका पैर टूट गया।

बोलती रही “मैं चोर नहीं हूं”… भीड़ बोली “हाथ-पैर तोड़ दो”

नीचे गिरी युवती को भीड़ ने घेर लिया और मारना शुरू कर दिया। लड़की बार-बार कहती रही, “मैं चोर नहीं हूं, पुलिस को बुला लो,” लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। भीड़ ने उसे खंभे से बांध दिया और मारपीट की वीडियो बनाने लगी। स्थानीय लोगों की दरिंदगी इस कदर बढ़ी कि कोई कह रहा था, “इसके हाथ-पैर तोड़ दो।” पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसका एक पैर टूट गया है और मुह में भी काफी चोट आई है।

दैनिक भास्कर की खबर के बाद हरकत में आई पुलिस, मुकदमा दर्ज, 4 गिरफ्तार

घटना का वीडियो वायरल होते ही दैनिक भास्कर ने पूरे मामले को उजागर किया। खबर के असर के बाद पुलिस हरकत में आई। किला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो फुटेज से अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।

भीड़ का कहर, भोजीपुरा में युवक को पीट-पीटकर मार डाला

यह कोई पहली घटना नहीं थी। गुरुवार को भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मेमोर गांव में एक युवक की भीड़ ने हत्या कर दी। युवक संदिग्ध हालत में दिखा, तो ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। उसे ई-रिक्शा से गांव लाया गया और वहां लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला गया।

एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा भीड़ द्वारा पीट-पीट कर की गई हत्या, आरोपी अरेस्ट

एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा भीड़ द्वारा पीट-पीट कर की गई हत्या, आरोपी अरेस्ट

ग्राम प्रहरी ने दी थी सूचना, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी

ग्राम प्रहरी मुकेश ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक मरणासन्न हालत में मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन उसकी उम्र करीब 55 वर्ष बताई गई है। एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा के अनुसार, भोजीपुरा थाने में धारा 115(2)/352/126(2)/110/140(1) BNS के तहत केस दर्ज किया गया है। निर्दोष, लालता प्रसाद, धर्मेंद्र और विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

लोगो को जागरूक करते हुए बारादरी थाने के इंस्पेक्टर

लोगो को जागरूक करते हुए बारादरी थाने के इंस्पेक्टर

हर तरफ फैली अफवाहें, हर शख्स बना संदिग्ध

किला, हाफिजगंज, नवाबगंज, सिरौली, आंवला, मीरगंज, क्योलड़िया – जिले भर से हर दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां लोगों ने अफवाहों के चलते निर्दोषों को पीटा। सिरौली में प्रेमिका से मिलने आए युवक को पीटा गया, हाफिजगंज में ससुराल जा रहे युवक को खंभे से बांध दिया गया। क्योलड़िया में मंगलवार को युवक की बेरहमी से पिटाई हुई।

सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो और भ्रामक पोस्ट

ड्रोन चोर की अफवाहों का असर सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है। जगह-जगह फर्जी सीसीटीवी फुटेज वायरल किए जा रहे हैं। कुछ लोगों ने वीडियो में दिख रहे सामान्य व्यक्तियों को चोर बता दिया, जिससे भीड़ की हिंसा और बढ़ गई।

DIG अजय कुमार साहनी का बयान

सोशल मीडिया पर व परिक्षेत्रीय जनपदों में ड्रोन उडने की अफवाहों के संबंध में जनपदवासियों से पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) अजय कुमार साहनी की अपील

DIG अजय कुमार साहनी की लोगो से अपील

DIG अजय कुमार साहनी की लोगो से अपील

“प्रिय नागरिकों, विगत कुछ समय से परिक्षेत्र के जनपदों में ड्रोन जैसी उड़ती हुई संदिग्ध वस्तु दिखने अथवा ड्रोन उड़ाए जाने से संबंधित भ्रामक सूचनाएं एवं अफवाहें सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स एवं मौखिक माध्यमों से प्रचारित की जा रही हैं, जिनका अब तक कोई भी सत्यापित प्रमाण पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है।” उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए DIG द्वारा आमजन से सहयोग करने की अपील की जाती है:

  • इस प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें तथा बिना पुष्टि के कोई भी सूचना सोशल मीडिया पर साझा न करें।
  • जनपद की शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को भंग करने के उद्देश्य से इस प्रकार की अफवाहें फैलाई जा सकती हैं, अतः सोच-समझकर जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करें।
  • यदि किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से झूठी, भ्रामक या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट प्रसारित की जाती है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
  • किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना मिलने पर तत्काल निकटतम थाना या 112 पर सूचित करें।
  • जनपद पुलिस द्वारा इस संबंध में पूरी सतर्कता एवं निगरानी रखी जा रही है। सभी थाना प्रभारियों को सतत पेट्रोलिंग एवं थाना क्षेत्र में जागरूक अभियान चलाकर आमजन को अफवाहों से दूर रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है ।
  • ग्राम समिति एवं डिजिटल वालंटियर सदस्य ड्रोन सम्बंधी अफवाहो का खण्डन करने में सहयोग करें।
  • सोशल मीडिया सेल/साइबर सेल द्वारा अफवाह संबंधी कंटेंट पर लगातार सतर्क निगरानी की जा रही है।
  • कृषि संबंधी कार्यों एवं अध्ययन संबंधी कार्यों हेतु मानकों के अनुरूप ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे भयाक्रांत होने की आवश्यकता नहीं है।
  • आप सभी से अपील है कि सोशल मीडिया का उपयोग सकारात्मक संदेशों, शिक्षा, जागरूकता और भाईचारे को बढ़ाने के लिए करें। SSP अनुराग ने कहा अफवाहों पर ध्यान न दे

SSP अनुराग आर्य का बयान

यह केवल अफवाह है। हम गांव-गांव जाकर लोगों को समझा रहे हैं। रात में ड्रोन जैसी दिखने वाली वस्तुएं अधिकतर खिलौने या कमर्शियल लाइट्स हैं। अब तक दो जगहों पर प्लास्टिक खिलौने मिले हैं, जिन्हें लोग ड्रोन समझ बैठे थे। SSP अनुराग आर्य ने बताया, “लोगों से अपील है कि कानून हाथ में न लें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखकर सीधे 112 पर कॉल करें। अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर ली गई है और उन पर कार्रवाई की जा रही है। ड्रोन बेचने वालों और वीडियोग्राफरों से भी संपर्क किया गया है कि वे बिना अनुमति कोई ड्रोन न उड़ाए।” हर थाने पर ड्रोन रजिस्टर तैयार हो रहा है।

पुलिस का अलर्ट:

  • हर थाने में ड्रोन रजिस्टर तैयार किया जा रहा है
  • ड्रोन बेचने वाली दुकानों की निगरानी
  • वीडियोग्राफी करने वालों को थाने में बुलाकर हिदायत
  • ग्राम समितियों को किया गया सक्रिय
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और प्रधानों से अपील

जनता से अपील:

  • बिना पुष्टि के कोई सूचना न फैलाएं
  • संदिग्ध दिखे तो 112 पर कॉल करें
  • कानून हाथ में न लें
  • अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर पुलिस को बताएं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *