A young man’s throat was slit with a Chinese manjha | चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा: बहराइच में बाजार से घर लौटते समय हुआ हादसा, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर – Bahraich News
अनुराग पाठक | बहराइच3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बहराइच में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक का गला कट गया। घायल युवक को परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया है।
देहात कोतवाली इलाके के नगरौर निवासी 20 वर्षीय फरमान बाइक से पेंट खरीदने बाजार गया था। वापस लौटते समय सेंट नॉर्बट स्कूल के पास वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। इससे उसका गला कट गया। आसपास के लोगों ने तुरंत घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
इमर्जेंसी में तैनात चिकित्सक शहीर ने घायल युवक का इलाज शुरू किया। हालत में सुधार न होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रतिबंध के बावजूद शहर के कई इलाकों में चाइनीज मांझे की बिक्री जारी है। इससे पहले भी कई लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो चुके हैं।