Rain continues in Raebareli for 8 hours | रायबरेली में 8 घंटे से जारी बारिश: जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पांच वार्डों के मोहल्लों में घुसा पानी – Raebareli News
आशीष कुमार श्रीवास्तव | रायबरेली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रायबरेली में पिछली रात लगभग 4:00 बजे से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। नगर पालिका क्षेत्र के पांच वार्डों के कई मोहल्लों में पानी भर चुका है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, नालियों और सड़कों का पानी धीरे-धीरे घरों के अंदर प्रवेश कर रहा है। अब तक बारिश की न्यूनतम ऊंचाई 20 सेंटीमीटर दर्ज की गई है। मोहल्लावासियों का आरोप है कि बारिश से पहले उन्होंने नगर पालिका को नालों की सफाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन नगर पंचायत, नगर पालिका के अध्यक्ष और अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

शहर के इंदिरानगर, नेहरू नगर, कहारों का अड्डा, खिन्नी तला, शक्ति नगर और अस्पताल जलमग्न हो गए हैं। जिले के विभिन्न स्थानों पर हादसे भी हुए हैं। लालगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश के कारण नीम का मोटा पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया है। डीह क्षेत्र में कच्ची दीवार गिरने से हड़कंप मच गया, हालांकि कोई अनहोनी नहीं हुई।
ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है। बारिश उनके लिए फायदेमंद साबित हो रही है, जबकि शहरी क्षेत्रों में जलभराव से लोग परेशान हैं।