Patients flocked to the Chief Minister’s health fair | मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में उमड़े मरीज: महराजगंज के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्मी से पीड़ित लोगों का हुआ इलाज – Maharajganj News
बृजेश कुमार गुप्ता | महराजगंज3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

महराजगंज में रविवार को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। उमसभरी गर्मी और मौसमी बीमारियों से पीड़ित बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचे।
मेले में खांसी, बुखार, दमा, सर्दी-जुकाम, टाइफाइड, मलेरिया, गैस, खुजली और चर्म रोगों के मरीजों की संख्या अधिक रही। सुबह 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौक पर डॉ. रामस्वरूप मरीजों का इलाज करते मिले।
दिनेश कुमार अपने छह वर्षीय बेटे को लेकर मेले में पहुंचे थे। उनके बेटे को सर्दी-खांसी और बुखार था। डॉक्टर ने सामान्य दवाएं देकर खून की जांच के बाद दोबारा आने की सलाह दी।
शकुंतला भारती ने बताया कि उनके शरीर पर लाल चकत्ते निकल आए हैं। डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल जाकर चर्म रोग विशेषज्ञ से मिलने की सलाह दी।
दोपहर 12:15 बजे पीएचसी बजही पर डॉ. कालिंदी सिंह मरीजों का इलाज कर रही थीं। यहां इलाज के लिए पहुंची सुनीता ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण उन्हें बुखार, सिरदर्द और कमर दर्द की शिकायत है। डॉक्टर ने कुछ दवाएं देकर सलाह दी कि आराम न मिलने पर जिला अस्पताल जाकर दिखाएं।
इसी केंद्र पर दिवाकर ने बताया कि उसे टाइफाइड बुखार है, लेकिन डॉक्टरों ने सिर्फ सामान्य बुखार की दवाएं दीं।
करीब 1:20 बजे पीएचसी गड़ौरा में डॉ. संदीप कुमार मरीजों का इलाज करते मिले। यहां पहुंची अंजली ने कहा कि वह एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित हैं और कई निजी क्लीनिकों से इलाज करा चुकी हैं, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। डॉक्टर ने मलेरिया जांच कराने की सलाह दी।
मरीज लाल बहादुर ने बताया कि उन्हें दाद और खुजली की शिकायत है। मेले में उन्हें केवल एंटीबायोटिक दवा दी गई, लेकिन लगाने के लिए क्रीम उपलब्ध नहीं कराई गई।
डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने बताया कि अस्पतालों में आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं और बीमारी के अनुसार उनका वितरण सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कृत पिपरा का भी निरीक्षण किया, जहां डॉ. मनोज मिश्रा मरीजों का उपचार कर रहे थे।