Preparations for mock drill complete | मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी: मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान और रिफाइनरी पर होगा अभ्यास,DM – SSP ने की  बैठक – Mathura News


मॉक ड्रिल के दौरान होने वाले ब्लैक आउट की जानकारी पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए दी जाएगी

मथुरा में बुधवार को होने वाले मॉक ड्रिल के लिए सभी तैयारी कर ली गई हैं। DM और SSP ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर युद्ध पूर्व बचाव के लिए किए जाने वाले अभ्यास की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मथुरा में दो स्थान मॉक ड्

.

सायरन बजने पर घबराएं नहीं

बुधवार को होने वाले मॉक ड्रिल के समय जब आपात कालीन सायरन बजे तो घबराएं नहीं। यह अभ्यास युद्ध के दौरान बचाव के लिए किया जाएगा। इसके लिए मथुरा प्रशासन ने गाइड लाइन जारी कर दी है। हवाई हमले से पहले या दौरान नागरिकों की सुरक्षा के लिए की जाने वाली कार्यवाही के लिए मॉक ड्रिल की जाती है।

DM और SSP ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर युद्ध पूर्व बचाव के लिए किए जाने वाले अभ्यास की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए

DM और SSP ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर युद्ध पूर्व बचाव के लिए किए जाने वाले अभ्यास की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए

एक घंटे पहले दी जाएगी सूचना

मॉक ड्रिल को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट और मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा व एसएसपी श्लोक कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में बताया गया कि अल्प समय में तत्काल मौके पर पहुंच कर मॉक ड्रिल को सफल बनाना है। उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा सुमित मौर्य को निर्देश दिए कि वह मॉक ड्रिल से एक घंटा पहले सभी विभागों को सूचना देंगे।

प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट और मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा व एसएसपी श्लोक कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की

प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट और मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा व एसएसपी श्लोक कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की

रिफाइनरी में मीटिंग कर बनाई रणनीति

बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल के लिए रिफाइनरी के सभागार में पुलिस,प्रशासन और रिफाइनरी अधिकारियों की मीटिंग हुई। मॉक ड्रिल को लेकर हुई इस मीटिंग में हमले के दौरान बचाव के संबंध में पुलिस के साथ मॉक ड्रिल करने के लिए नागरिक सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया गया कि हमले के दौरान आमजन को कैसे सुरक्षित रखा जाए इसके लिए मॉक ड्रिल की जाएगी।

पब्लिक एड्रेस सिस्टम से दी जाएगी ब्लैक आउट की जानकारी

मॉक ड्रिल के दौरान होने वाले ब्लैक आउट की जानकारी पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए दी जाएगी। अस्पतालों को अलर्ट पर रखा जाएगा। ब्लैक आउट के दौरान घरों पर रहने,पूरी तरह लाइट बंद करने,भगदड़ न करने,धूम्रपान न करने,माचिस,मोबाइल,टॉर्च,फ्लैश लाइट के न जलाने,सड़कों पर चलने वाले वाहनों की लाइट बंद करने और वाहन को वहीं रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

यह एजेंसी रहेंगी मॉक ड्रिल में शामिल

मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा के अलावा पुलिस,PAC,होमगार्ड,बिजली विभाग,फायर ब्रिगेड,स्वास्थ्य विभाग,लोक निर्माण विभाग के अलावा NCC, NSS से जुड़े लोग शामिल रहेंगे। मथुरा में रिफाइनरी के अलावा सेना की उत्तरी कमांड के स्ट्राइक वन कोर का मुख्यालय होने के कारण यह युद्ध के नजरिए से महत्वपूर्ण स्थान है। यही वजह है कि यहां विशेष सावधानी बरती जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *