Crowds gathered in Shiva temples of Balrampur | बलरामपुर के शिव मंदिरोंमें उमड़ी भीड़: सुबह 4 बजे से लगी कतारें, श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक – Balrampur News
बलरामपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सावन के अंतिम सोमवार पर बलरामपुर जनपद के सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से ही श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए मंदिरों में लंबी कतारों में लगे नजर आए। पूरा जनपद शिवमय हो गया।
गौरी शिवशंकर मंदिर, झारखंडी मंदिर, दुखहरणनाथ मंदिर और जंगलेश्वरनाथ मंदिर सहित जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। हर-हर महादेव के जयघोष के बीच भक्तों ने गंगाजल, दूध, बेलपत्र और पुष्प अर्पित कर भोलेनाथ की आराधना की।

श्रद्धालुओं में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में शामिल रहे। विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं में अधिक उत्साह देखने को मिला। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु मंदिर परिसर में घूमकर भजन-कीर्तन में भी लीन रहे।श्रावण मास के अंतिम सोमवार को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा।

भीड़ को सुव्यवस्थित रखने के लिए मंदिरों में बैरिकेडिंग लगाई गई। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। मंदिरों के आसपास यातायात व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद रही। किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने लगातार निगरानी बनाए रखी।