Power outage due to flood in Prayagraj | प्रयागराज में बाढ़ से बिजली गुल: 180 मोहल्ले और गांव अंधेरे में, उपकेंद्रों में घुसा पानी; 59 फीडरों को बंद किया गया – Prayagraj (Allahabad) News
अजय कुमार | प्रयागराज2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों में आए उफान ने बिजली व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। सोमवार सुबह बाढ़ का पानी गंगा पार स्थित थरवई उपकेंद्र और यमुना पार के लेडियारी उपकेंद्र में घुस गया। इसके कारण जिले के कुल 59 फीडरों को बंद करना पड़ा। परिणामस्वरूप, 180 से अधिक गांव और शहरी मोहल्लों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है।
सुबह लगभग 8 बजे यमुना पार बैंक रोड उपकेंद्र में पानी घुसने के बाद आपूर्ति तुरंत रोक दी गई। इससे इससे जुड़े दस से अधिक मोहल्लों में अचानक अंधेरा छा गया। विद्युत विभाग ने करीब तीन घंटे बाद कीडगंज और गऊघाट उपकेंद्र से वैकल्पिक व्यवस्था करके आपूर्ति कुछ हद तक बहाल की।
राजापुर, गंगानगर, पत्रकार कॉलोनी, दारागंज, ओम गायत्री नगर और म्योराबाद कछार जैसे कई इलाकों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी गई है। हनुमान मंदिर दारागंज, मोरी, भारद्वाज कछार, छोड़ा बघाड़ा, मक्का मस्जिद, आजाद नगर, करेली और कछार भी इससे प्रभावित हैं। इनमें से कई मोहल्ले जलमग्न हो चुके हैं। वहां घरों और गलियों तक पानी भर गया है।
गंगा पार थरवई उपकेंद्र में पानी भरने से बदरा सुनौटी, लीलापुर कला, कटवारूपुर समेत 40 गांव अंधेरे में हैं। लेडियारी उपकेंद्र डूबने से बलवा घाट और बरसता सहित 60 गांवों की बिजली सप्लाई बंद है।
बाढ़ का असर अब सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंच चुका है। वहां लगे ट्रांसफार्मर भी पानी में डूब गए हैं। इससे पेयजल आपूर्ति पर भी संकट गहराने लगा है। प्रयागराज के स्थानीय लोग लगातार बिजली सप्लाई चालू करने की मांग कर रहे हैं। कई बार स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर बिजली कर्मियों को पुलिस बुलानी पड़ी है।