Eva Group launches ‘Urja Platinum’ cattle feed | ईवा ग्रुप ने लॉन्च किया ‘ऊर्जा प्लेटिनम’ पशु आहार: हरदोई में प्रमुख सचिव ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ, सौंपा प्रमाण पत्र – Hardoi News
[ad_1]
फैजी खान | हरदोई1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हरदोई के संडीला इंडस्ट्रियल एरिया में ईवा ग्रुप द्वारा विकसित वैज्ञानिक शोध आधारित पशु आहार ‘ऊर्जा प्लेटिनम’ का शुभारंभ किया गया। पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमित घोष ने यूनिट को प्रमाण पत्र सौंपा और उत्पाद को हरी झंडी दिखाकर लॉन्च किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने ईवा ग्रुप की पहल को सराहते हुए इसे किसानों और पशुपालकों के लिए लाभकारी बताया। कार्यक्रम में एक नई पशु आहार निर्माण इकाई की आधारशिला भी रखी गई।

विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे नवाचार न केवल पशुधन को सशक्त बनाएंगे, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देंगे।
यह पहल प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। कार्यक्रम में निदेशक योगेंद्र सिंह, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव समेत अनेक अधिकारी, किसान और उद्यमी उपस्थित रहे।
ईवा ग्रुप वर्तमान में 18 राज्यों में कार्यरत है और 18 इकाइयों से पशु आहार उत्पादन कर रहा है।
[ad_2]
Source link

