Jalvihar Shringar performed in the Tridev temple of Varanasi | वाराणसी के त्रिदेव मंदिर में हुआ जलविहार श्रृंगार: फूल बंगले में विराज राधारानी,21 हजार कमल के फूलों से हुआ श्रृंगार – Varanasi News
दुर्गाकुंड-संकटमोचन मार्ग स्थित त्रिदेव मंदिर में जलविहार शृंगार की झांकी सजी। अप्रतिम झांकी दर्शन को भक्तों का रेला रहा। वृंदावन के मोहक फूल बंगले के बीच झांकी भक्तों के लिए अविस्मरणीय बन गई।
.

जल विहार झांकी का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु।
हिम शिवलिंग के साथ द्वादश ज्योर्तिलिंग स्वरूप की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। विभिन्न फूलों से सुसज्जित झूले पर भगवान गणेश, हनुमानजी, शंकर-पार्वती, राणी सती, खाटू श्याम, श्रीहरि विष्णु, श्रीराम दरबार का दर्शन करने के लिए भक्तों का उतावलापन देखते ही बनता था। मंदिर में स्थाई रूप से प्रतिष्ठित राणी सती, सालासर हनुमान और खाटू श्याम प्रभु का शृंगार कर उन्हें 56 भोग अर्पित किए गए।

मंदिर में जल से होते हुए श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे।
20 हजार कमल के फूल से सजा मंदिर
भरत सरफा ने बताया कि यह झांकी सावन के अंतिम रविवार को सावन के यादगार बनाने के लिए सजाया जाता हैं। कोलकाता से आए कारीगरों का दल मंदिर में जाने के लिए फूल पत्तियों से गुफा इसके अलावा मनोहारी झील भी बनाया हैं। मंदिर परिसर को 20 हजार कमल के फूल, दो हजार किलो कामिनी की पत्ती, 500 किलो आर्किट, 500 किलो बेला व चमेली के फूलों से मंदिर सजाया गया।

त्रिदेव मंदिर राणी सती श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत सराफ एवं मंत्री राधे गोविंद केजरीवाल ने तीनों विग्रहों की आरती उतारी। आयोजन सफल बनाने में त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर योगदान किया।