Students protest against the government amidst floods | बाढ़ के बीच सरकार के खिलाफ छात्रों का विरोध: व्यवस्था पर कसा तंज-पाठशाला बंद और स्कैमशाला शुरू – Prayagraj (Allahabad) News


गंगा और यमुना की बाढ़ से अस्त-व्यस्त प्रयागराज में अब छात्रों का गुस्सा भी फूटने लगा है। शहर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में छात्र नेता संदीप विश्वकर्मा ने हाथ में पोस्टर लेकर सरकार की नीतियों और राहत व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने भाजपा सरकार पर स

.

छात्र संदीप विश्वकर्मा ने हाथ में पोस्टर लेकर सरकार की नीतियों और राहत व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

छात्र संदीप विश्वकर्मा ने हाथ में पोस्टर लेकर सरकार की नीतियों और राहत व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

प्रदर्शनकारी छात्र ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अगर बाढ़ प्राकृतिक है तो उसका सामना करने के लिए शासन की तैयारी कहां है? यहां न पानी निकासी की व्यवस्था है न सीवरेज सिस्टम। बाढ़ राहत केंद्रों में भोजन तक नहीं पहुंच रहा।

संदीप का आरोप है कि स्मार्ट सिटी योजना में हजारों करोड़ खर्च हुए। लेकिन उसका कोई लाभ अब दिखाई नहीं देता। छात्र पाठशालाएं छोड़ने को मजबूर हैं, पढ़ाई ठप है। नंदी जी आए, फोटो खिंचवाकर चले गए, लेकिन जमीनी मदद शून्य है। एसएससी घोटाले का जिक्र करते हुए व्यवस्था पर तंज कसा—पाठशाला बंद है और ‘स्कैमशाला’ चल रही है।

स्थानीय छात्र और बाढ़ प्रभावितों में सरकार की राहत व्यवस्था को लेकर असंतोष बढ़ता जा रहा है। प्रशासन की निष्क्रियता और राजनेताओं की “फोटो खिंचवाओ” संस्कृति अब सवालों के घेरे में है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *