Roads filled with water due to heavy rain in Pilibhit | पीलीभीत में मूसलाधार बारिश से सड़कों पर भरा पानी: 6 और 7 अगस्त को कक्षा-1 से 8 तक के स्कूलों में रहेगा अवकाश – Pilibhit News


पीलीभीत3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीलीभीत में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। सोमवार और मंगलवार को भी दिनभर तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। इसके चलते कई मोहल्लों और निचले इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति बन गई है।

जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों को 6 और 7 अगस्त को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में लगातार बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया है। इससे विद्यालय आने-जाने में बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया है।

बारिश के कारण पीलीभीत शहर के कई इलाकों में सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी भर गया है। रेलवे कॉलोनी, बल्लभ नगर, स्टेशन रोड और गांधी स्टेडियम रोड पर जलभराव की समस्या सबसे अधिक है। कई स्थानों पर पानी घरों और दुकानों में भी घुस गया है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

निचले इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि जलनिकासी की व्यवस्था ठीक न होने के कारण हल्की बारिश में भी पानी भर जाता है। इस बार लगातार तेज बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। कई जगह पर लोग लकड़ी के तख्तों और ईंटों का सहारा लेकर आवाजाही कर रहे हैं।

पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ।

पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ।

नगर पालिका और जिला प्रशासन की टीमें जलभराव वाले इलाकों में पंप लगाकर पानी निकालने का प्रयास कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है। यह जलभराव के कारण फैलने वाली बीमारियों पर नियंत्रण के लिए किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह हालात पर नजर रखे हुए है। आवश्यकता पड़ने पर राहत कार्य शुरू किए जाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *