Delay in teacher training under NEP in Gorakhpur | गोरखपुर में NEP के तहत शिक्षक प्रशिक्षण में देरी: 9 ब्लॉकों में अभी तक पूरी नहीं हुई ट्रेनिंग, कई जगह शुरुआत भी नहीं – Gorakhpur News
[ad_1]
अभिजीत सिंह | गोरखपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोरखपुर में नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण तय समयसीमा से पिछड़ रहा है। डायट गोरखपुर में मास्टर ट्रेनरों ने 19 जुलाई तक सभी चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण दे दिया था। लेकिन इसके बावजूद 9 ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (BRC) पर अब तक ट्रेनिंग पूरी नहीं हुई है। कुछ स्थानों पर तो इसकी शुरुआत भी नहीं हो सकी है।
इस देरी का सीधा असर छात्रों पर पड़ेगा। उन्हें नई पाठ्यपुस्तकों को समझने और सीखने में अधिक समय लगेगा। शासन की मंशा थी कि अगस्त तक सभी शिक्षक प्रशिक्षित हो जाएं। लेकिन वास्तविक स्थिति इस लक्ष्य से काफी पीछे है।
जंगल कौड़िया, उरुवा, ब्रह्मपुर और सरदारनगर ब्लॉकों में प्रशिक्षण प्रक्रिया अभी जारी है। पिपराइच में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम चल रहा है। यहां शिक्षकों की ट्रेनिंग अगले सप्ताह से शुरू होगी। सहजनवां में भी ट्रेनिंग प्रक्रिया चालू है।
पाली में 6 अगस्त से और पिपरौली में 10 अगस्त से प्रशिक्षण शुरू करने की योजना है। खोराबार में अब तक कोई प्रशिक्षण शुरू नहीं हुआ है। स्थानीय बीईओ से भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। कैंपियरगंज में पंखे और टुल्लू पंप खराब होने से ट्रेनिंग शुरू नहीं हो सकी थी। अब उन्हें दुरुस्त कर लिया गया है और जल्द ही ट्रेनिंग शुरू होगी।
प्रयागराज से प्रशिक्षित डायट के मेंटर और एसआरजी टीम ने हर ब्लॉक से 5-5 शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया था। इसका उद्देश्य था कि वे अपने ब्लॉक में लौटकर बाकी शिक्षकों को प्रशिक्षित करें। लेकिन कई ब्लॉकों में संसाधनों की कमी, तकनीकी समस्याएं और प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह व्यवस्था प्रभावी ढंग से काम नहीं कर पा रही है।
बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह के अनुसार अब तक 12 ब्लॉकों में प्रशिक्षण कार्य पूरा हो चुका है। शेष 9 ब्लॉकों में ट्रेनिंग जारी है। उन्होंने बताया कि जहां भी समस्याएं थीं, उन्हें दूर किया जा रहा है। जल्द ही सभी ब्लॉकों में प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इससे शिक्षक नई शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों को पढ़ा सकेंगे।
[ad_2]
Source link

