The mother is inconsolable as no action is taken on her daughter’s disappearance | बेटी की गुमशुदगी पर कार्रवाई न होने से बिलख-उठी मां: एसपी कार्यालय में लगाई न्याय की गुहार, सीढ़ियों पर बैठ फूट-फूटकर रोई – Kaushambi News

[ad_1]

पंकज केसरवानी | कौशांबी2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र में केसरिया गांव की निवासी रेखा मौर्य ने अपनी बेटी रोशनी मौर्य (20) के बीते एक सप्ताह से लापता होने पर कोतवाली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला का कहना है कि थाना सैनी पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।

एसपी कार्यालय की चौखट पर बैठकर रोई मां

गुरुवार को रेखा मौर्य ने एसपी कौशांबी कार्यालय पहुंचकर वहां फूट-फूट कर रोते हुए अपनी व्यथा सुनाई। महिला ने बताया कि बेटी के गायब होने की तहरीर पुलिस को एक सप्ताह पूर्व दी थी, लेकिन अब तक ना तो कोई छानबीन की गई और ना ही आरोपियों पर कोई दबाव बनाया गया।

रेखा देवी का आरोप है कि जिन लोगों पर उसने शक जाहिर किया है, वही लोग उसे धमकी भी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई करने के बजाय मौन बनी हुई है।

एएसपी ने दिए जांच के निर्देश

घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी कौशांबी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर थाना पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *