In Pilibhit, a crocodile swallowed a son in front of his father | पीलीभीत में पिता के सामने बेटे को मगरमच्छ ने निगला: खेत जाते समय बाढ़ के पानी से खींचा, रेस्क्यू टीम कर रही तलाश – Pilibhit News
[ad_1]
पीलीभीत2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पीलीभीत के पूरनपुर तहसील अंतर्गत राघवपुरी गांव में गुरुवार को मगरमच्छ के हमले में एक युवक की मौत हो गई। मोहन सिंह जो अपने पिता के साथ खेत पर जा रहा था। अचानक बाढ़ के पानी में छिपे एक मगरमच्छ का शिकार बन गया।

पिता के सामने बेटा बना मगरमच्छ का निवाला
गांव निवासी सुलहा सिंह उर्फ सुखविंदर सिंह अपने बेटे मोहन के साथ खेत की ओर जा रहे थे। खेतों में बाढ़ का पानी भरा हुआ था। इसी पानी में छिपे मगरमच्छ ने अचानक मोहन पर हमला कर दिया।
मोहन के पिता ने बताया कि खेत में जाते समय मगरमच्छ ने पलक झपकते ही बेटे को पानी में घसीट लिया। मैं कुछ कर भी नहीं सका। डर की वजह से मैं भी वहां से भागा।

रेस्क्यू अभियान जारी, अभी तक कोई सुराग नहीं
गांववालों की सूचना पर प्रशासन ने पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचीं। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कहा कि तलाशी अभियान गंभीरता से चलाया जा रहा है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई है। गुरुवार देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।
[ad_2]
Source link

