Second FIR against Akhilesh Dubey in Kanpur in 24 hours, now FIR against Akhilesh Dubey for extorting 2.50 crores by filing a false rape case against a hotel owner, Akhilesh Dubey gang used to get false rape cases registered through minors for extortion and blackmailing | SIT के सामने रेप के 54 झूठे मामले सामने आए: होटल मालिक पर भी झूठा रेप केस दर्ज कराकर दुबे ने वसूले थे 2.50 करोड़, अब दो साल बाद दर्ज हुई FIR – Kanpur News

[ad_1]

कानपुर में जेल भेजे गए अधिवक्ता अखिलेश दुबे के खिलाफ 24 घंटे के भीतर होटल मालिक के खिलाफ झूठा रेप केस दर्ज कराकर 2.50 करोड़ की रंगदारी वसूलने का एक और मामला सामने आया है। अखिलेश दुबे के जेल जाते ही उसके सताए हुए लोग अब तेजी से पुलिस के सामने आ रहे और

.

वहीं, दूसरी तरफ झूठे रेप केस दर्ज कराकर वसूली और जमीनों पर कब्जे का सिंडीकेट चलाने वालों की जांच कर रही एसआईटी के सामने अब तक 54 केस सामने आए हैं। इन सभी केसों में वादिनी का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। इसमें 10 केस सीधे तौर दुबे से जुड़े हुए हैं। अखिलेश दुबे ने अपने जमीन के मसलों को निपटाने या ब्लैकमेल करने के लिए लोगों पर झूठे रेप केस दर्ज कराए थे।

रेप केस दर्ज कराने वाली महिलाएं लापता, वसूली के बाद होता था समझौता

एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा ने गुरुवार को क्राइम ब्रांच में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि 26 फरवरी 2024 को सांसद अशोक रावत ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को एक पत्र लिखा था। सांसद ने पत्र के जरिए बताया था कि कानपुर में एक ऐसा सिंडीकेट सक्रिय है जो जमीनों पर कब्जे और रंगदारी वसूलने के साथ ही लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए झूठे नाबालिग लड़कियों व महिलाओं से रेप की रिपोर्ट दर्ज करवाता है। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी क्राइम की देखरेख में जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की थी। इसके बाद एसआईटी के पास 54 मामले पहुंचे। जिसमें लोगों के खिलाफ झूठे बलात्कार के मामले दर्ज कराए गए थे।

जांच में सामने आया कि जमीन के मसलों को निपटाने और लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए लोगों पर रेप के झूठे मुकदमें दर्ज कराए जा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा 10 मुकदमें सामने आए जो सीधे तौर पर अखिलेश दुबे से जुड़े थे। इसी तरह भाजपा नेता बर्रा निवासी भाजपा नेता रवि सतीजा पर भी जमीन के मुकदमें को वापस लेने और 50 लाख की रंगदारी वसूलने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसआईटी के सामने उन्होंने शिकायत की और पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले अखिलेश दुबे और उसके साथी लवी मिश्रा को अरेस्ट करके जेल भेज दिया।

दुबे के जेल जाने के बाद सामने आया होटल कारोबारी

एसआईटी के सामने आए मामलों में एक होटल कारोबारी से भी अखिलेश दुबे ने रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर करीब 2.50 करोड़ रुपए वसूल लिया था। एडीसीपी क्राइम ने बताया कि होटल कारोबारी पर रेप की झूठी एफआईआर दर्ज कराने के बाद उससे 5 करोड़ की डिमांड रखी गई थी। कारोबारी ने छह महीने के भीतर 2.50 करोड़ रुपए देकर मुकदमें से पीछा छुड़ााया था। अखिलेश दुबे के जेल जाते ही होटल कारोबारी ने खुद तहरीर देकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

होटल कारोबारी की मानें तो अखिलेश दुबे गैंग की उसके होटल पर नीयत खराब थी। उस वजह से उसे लगातार तंग कर रहा था। नौकरानी की नाबालिग बेटी से रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर होटल के दोनों पार्टनरों को फंसाया था। अब जेल जाने के बाद सामने आकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *