Lucknow airport on high alert, Lucknow, Uttar Pradesh,CCS Airport, Lucknow, Amausi | लखनऊ एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट: 20 अगस्त तक विज़िटर पास पर रोक,खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षा कड़ी, यात्रियों को लेनी होगी अतिरिक्त एहतियात – Lucknow News
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए लखनऊ एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है। लखनऊ समेत देश के 16 बड़े एयरपोर्ट्स को विशेष सुरक्षा श्रेणी में रखा गया है, जहां संदिग्ध गतिविधि
.
विज़िटर पास जारी नहीं होंगे
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के निर्देश पर 20 अगस्त तक विजिटर पास की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। आमतौर पर यह पास 100 रुपये में उपलब्ध होता है, जिसके जरिए यात्रियों के परिजन या रिश्तेदार टर्मिनल भवन के भीतर एक निश्चित क्षेत्र तक जा सकते हैं। लेकिन अब इनकी इजाज़त नहीं होगी, जिससे टर्मिनल के भीतर गैर-जरूरी आवाजाही पूरी तरह से बंद रहे।
एयरपोर्ट के चारों तरफ सख़्त निगरानी
सुरक्षा व्यवस्था के तहत टर्मिनल, पार्किंग, पेरिमीटर जोन और अन्य संवेदनशील इलाकों में निरंतर गश्त और सतर्क निगरानी की जा रही है। सभी सीसीटीवी कैमरे 24×7 एक्टिव मोड पर रखे गए हैं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि पर तत्काल प्रतिक्रिया देने के निर्देश जारी किए गए हैं।
यात्रियों की जांच अब कई स्तरों पर
सुरक्षा जांच का दायरा अब टर्मिनल से काफी पहले ही शुरू हो रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट के लिए निकलें, क्योंकि कई जगह रुक-रुक कर चेकिंग होगी।
•टर्मिनल से पहले चेकिंग पॉइंट: यहां सीआईएसएफ या स्थानीय पुलिस की टीमें वाहनों की तलाशी ले रही हैं।
•सेकंड लैडर पॉइंट जांच शुरू: यह जांच विमान में चढ़ने से ठीक पहले होती है, जिसमें यात्रियों और उनके सामान की दोबारा तलाशी ली जाती है। यह जांच एयरलाइन की सुरक्षा यूनिट द्वारा की जाती है, और यह प्रक्रिया आम तौर पर तब लागू होती है जब आतंकी खतरे या सुरक्षा अलर्ट का स्तर ऊंचा हो।
आतंकी इनपुट के बाद सतर्कता
सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने इनपुट दिया है कि आतंकी या असामाजिक तत्व एयरपोर्ट या विमानन व्यवस्था को निशाना बना सकते हैं। इसी वजह से बीसीएएस ने व्यापक सुरक्षा प्रोटोकॉल जारी किए हैं। टर्मिनल बिल्डिंग के सभी प्रवेश बिंदुओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
•उड़ान समय से कम से कम दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें
•अनावश्यक सामान और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने से बचें
•वाहन से एयरपोर्ट जाते समय आईडी और टिकट साथ रखें
•सीआईएसएफ और एयरलाइन स्टाफ से सहयोग करें, बहस न करें