Emergency mock drill will be held in Ballia this evening | बलिया में आज शाम होगी आपातकालीन मॉक ड्रिल: सायरन बजने के बाद 15 मिनट का ब्लैकआउट, घरों और वाहनों की बत्तियां बंद रखें – Ballia News


पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलिया2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बलिया के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य जनपद में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करना और आगामी मॉकड्रिल को लेकर रणनीति तय करना था।

बैठक में बताया गया कि 7 मई को अपराह्न 4:00 बजे पुलिस लाइन में आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल की जाएगी। इसके तहत शाम 7:30 बजे सायरन बजेगा, जबकि रात 8:00 बजे से 8:15 बजे तक संपूर्ण जनपद में ब्लैकआउट किया जाएगा। आमजन से अपील की गई है कि वे इस दौरान अपने घरों, प्रतिष्ठानों और वाहनों की लाइटें बंद रखें।

डरने की नहीं, जागरूकता की जरूरत: डीएम

जिलाधिकारी श्री लक्षकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मॉकड्रिल के दौरान एसओपी के अनुसार आमजन को यह बताया जाए कि क्या करें और क्या न करें। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक रिहर्सल है, डरने की जरूरत नहीं है। इसका उद्देश्य है कि भविष्य में किसी भी आपात स्थिति में जनता और प्रशासन मिलकर कुशलता से कार्य कर सकें।

स्कूलों और युवा संगठनों को भी सौंपी गई जिम्मेदारी

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि बच्चों को जागरूक किया जाए, जिससे वे अपने माता-पिता और आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक कर सकें। इसके अलावा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट-गाइड, मंगल दल और रेडक्रॉस जैसे संगठनों को भी मॉकड्रिल के प्रति आमजन को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) राजेश कुमार गुप्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल आर.एस. पूनिया, नगर मजिस्ट्रेट श्री आसाराम वर्मा और मुख्य चिकित्साधिकारी सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *