Sanitation worker beaten up for not giving way | साइड न देने पर सफाई कर्मी से मारपीट: कार चालक ने साथियों के साथ मिलकर की पिटाई, नाराज कर्मचारियों ने किया थाने का घेराव – Sonbhadra News


मनोज कुमार वर्मा | सोनभद्र2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन। - Dainik Bhaskar

सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन।

सोनभद्र के नगर पंचायत अनपरा में एक सफाई कर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित अजय कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना मंगलवार शाम 5 बजे की है। अजय कूड़े की गाड़ी लेकर नगर पंचायत कार्यालय जा रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी पंचर हो गई। वह धीरे-धीरे गाड़ी को आगे बढ़ा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही कार (UP64AY 5076) के चालक रंजीत सिंह ने रास्ता मांगा।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

पंचर गाड़ी को साइड नहीं कर पाने से नाराज रंजीत ने पहले गाली-गलौज की। फिर अपने दो साथियों को फोन कर बुलाया। इसके बाद तीनों ने नगर पंचायत कार्यालय में घुसकर हॉकी से अजय की पिटाई कर दी। इस घटना से नाराज सफाई कर्मियों ने काम बंद कर दिया। उन्होंने अनपरा थाने का घेराव कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा ने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *