Constable crushed to death by truck while trying to save cattle | मवेशियों को बचाने में ट्रक ने कांस्टेबल को रौंदा, मौत: कानपुर-सागर हाईवे पर हुआ हादसा, नवंबर माह में होनी थी शादी – Kanpur News



कानपुर–सागर हाईवे पर शुक्रवार देर रात मवेशियों को बचाने में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार कांस्टेबल को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि करीब ढाई साल पहले युवक की नैनीताल में फायर बिग्रेड विभाग में

.

ढाई साल पहले नैनीताल में हुई थी तैनाती

बिधनू थानाक्षेत्र स्थित अटवा मिर्जापुर निवासी अमित कुमार (30) पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार भाई राज के साथ पतारा में रहता था। अमित की नैनीताल में फायर ब्रिगेड में ढाई साल पहले कांस्टेबल के पद पर तैनाती हो गई थी, लेकिन कानपुर से दूर होने के कारण उसने ज्वाइन नहीं किया था।

बड़े भाई ने 11 बजे किया था फोन

मंझला भाई सुधीर हरियाणा के हांसी में प्राइवेट कर्मचारी है। गांव में मां मीरा देवी और पिता कैलाश रहते हैं। राज ने बताया कि शुक्रवार दोपहर तीन बजे अमित माता–पिता और दोस्तों से मिलने के लिए गया था। रात 11 बजे उन्होंने फोन कर पूछा तो अमित ने बताया था कि वह कुछ देर में घर आ रहा है।

हड़हा पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा

इसके बाद रात 12 बजे बिधनू पुलिस ने उसके एक्सीडेंट की सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि हड़हा पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर मवेशी लड़ रह थे, जिन्हें बचाने में घाटमपुर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक गाड़ी मोड़ दी। जिसके बाद अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार अमित को टक्कर मार दी। जिससे वह डिवाइडर में जाकर टकरा गया।

घर में चल रही थी शादी की तैयारियां

हादसे में अमित की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अमित की शादी कुछ समय पहले हमीरपुर जनपद के महोबा निवासी युवती के साथ तय हुई थी। 18 नवंबर को उसकी शादी थी, जिसकी घर में तैयारियां चल रही थीं। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर मवेशियों का जमघट लगा रहता है, जिस कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *