PDA themed Rakhi becomes a topic of discussion in Sitapur | सीतापुर में पीडीए थीम वाली राखी बनी चर्चा का विषय: सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष ने बांटी अखिलेश-डिंपल यादव की तस्वीर वाली राखियां – Sitapur News
अभिषेक सिंह | सीतापुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीतापुर। रक्षाबंधन के अवसर पर सीतापुर में समाजवादी पार्टी की ओर से एक अनोखी पहल देखने को मिली। सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष शिवम् सिंह ने “पीडीए” थीम वाली राखी तैयार कर बांटी, जो स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। इस खास राखी पर बड़े अक्षरों में “पीडीए” लिखा गया है और साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव व सपा सांसद डिंपल यादव की तस्वीर भी लगी हुई है।
जिलाध्यक्ष शिवम् सिंह ने बताया कि “पीडीए” यानी पीड़ित, दुखी और असहाय की मदद करने का संदेश देने के लिए इस राखी को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह राखी केवल भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक नहीं है, बल्कि हर उस इंसान की सेवा और सहयोग का संकल्प भी है, जो किसी कठिन परिस्थिति से गुजर रहा हो।

रक्षाबंधन के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिवम् सिंह ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को यह राखी बांधी। उन्होंने कहा, “यह राखी हमें हर पीड़ित, दुखी और असहाय व्यक्ति की मदद के लिए सदैव तैयार रहने की प्रेरणा देगी। यह सिर्फ एक सजावटी धागा नहीं, बल्कि सेवा का वचन है।”

कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि त्योहार केवल मिठाई और उपहार तक सीमित नहीं होने चाहिए, बल्कि सामाजिक संदेश और सकारात्मक बदलाव की दिशा में भी प्रयत्न करने का अवसर हैं।
सीतापुर में इस तरह की राजनीतिक संदेश वाली राखी पहली बार देखने को मिली, जिससे स्थानीय राजनीति में भी हलचल रही। रक्षाबंधन पर यह पहल न केवल चर्चा में रही, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए।