Harmony is tied with a silk thread for 20 years | 20 साल से रेशम की डोर में बंधा है सौहार्द: भदोही में हिंदू बहनें अपने मुस्लिम भाई को बांधती आ रही हैं राखी – Bhadohi (Sant Ravidas Nagar) News
मोहम्मद फ़िरोज़ खान | भदोही (संत रविदास नगर)कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

भदोही में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दिकी को पिछले 20 वर्षों से हिंदू बहनें राखी बांधती आ रही हैं। इस वर्ष भी उन्होंने आरिफ सिद्दिकी को राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की।
अनीता गुप्ता, बबिता दुबे, रूपा देवी, गुड़िया देवी, सुनीता देवी, रुक्मणि देवी, रिंकी देवी जैसी हिंदू बहनें शुभ मुहूर्त पर पूजा का थाल सजाकर पचभैया मोहल्ला स्थित आरिफ के घर पहुंचीं। थाल में कुमकुम, अक्षत, रक्षासूत्र, मिठाई, नारियल और फूल-माला रखी गई थी।
सभी बहनों ने आरिफ के माथे पर टीका लगाया और आरती उतारी। उन्होंने आरिफ की कलाई पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया। आरिफ ने भी बहनों को रक्षा का वचन दिया और उन्हें उपहार दिए।
सिद्दिकी ने कहा कि हमारे देश की यही संस्कृति और परंपरा है कि सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर त्योहार मनाते हैं। उन्होंने कहा कि अनेकता में ही एकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ताकतें धर्म के नाम पर राजनीति करती हैं और समाज में दूरियां पैदा करना चाहती हैं।

सिद्दिकी ने आश्वासन दिया कि बहनों को जहां भी इस भाई की जरूरत पड़ेगी, वह हमेशा उनके लिए खड़े रहेंगे।
अनीता गुप्ता ने कहा कि रिश्ते धर्म, संप्रदाय और जात-बिरादरी नहीं देखते। यह भावनाओं और मर्यादाओं का मामला है। उन्होंने कहा कि रिश्तों में धर्म-संप्रदाय, जात-बिरादरी आड़े नहीं आनी चाहिए।
रिश्ते में नहीं देखते धर्म और संप्रदाय
अनीता गुप्ता ने कहा कि रिश्ते धर्म, संप्रदाय और जात-बिरादरी नहीं देखते। यह भावनाओं और मर्यादाओं का मामला है। ऐसे में रिश्ते में धर्म, संप्रदाय और जात-बिरादरी आड़े नहीं आना चाहिए।
हालांकि कुछ लोग होते हैं जो एक-दूसरे धर्म में कटूता पैदा करना चाहते हैं। जबकि ऐसे लोगों की संख्या काफी कम है। अधिकांश लोग धर्म, संप्रदाय और जात-बिरादरी से ऊपर उठकर त्योहार को मनाते हैं। वह चाहे कोई भी पर्व हो।