60 year old man died in Mathura | मथुरा में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत: परिजनों ने लगाया पीट पीटकर हत्या का आरोप,जांच में जुटी पुलिस – Mathura News
न्याय की गुहार लगाने के लिए परिजन थाना कोसी पहुंचे जहां पुलिस से न्याय की मांग की
मथुरा के थाना कोसी क्षेत्र में आधा दर्जन लोगों पर घर में घुसकर 60 वर्षीय व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगा हैं। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उनके घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला बोला। जिसमें घर के मुखिया की मौत हो
.
बठैन गेट चौकी क्षेत्र का मामला
शनिवार को थाना कोसीकला की बठैन गेट चोकी क्षेत्र की नत्थी कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कस्बा चोकी क्षेत्र के लालाराम मार्ग के रहने वाले आधा दर्जन से अधिक नामजदों ने नत्थी कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद उमर की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी। इसी दौरान घटना को अंजाम देने पहुंचे लोगो ने उमर के पुत्र को भी बचाव के दौरान घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।

वारदात के बाद रोते बिलखते परिजन
पुलिस पहुंची घटना स्थल पर
60 वर्गीय व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या किए जाने की सूचना मिलने के बाद चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक व्यक्ति के शव को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

जलभराव के बीच से शव को अस्पताल ले जाते परिजन
परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
घटना के बाद मृतक के शव को परिजन जलभराव के बीच से निकाल कर अस्पताल पहुँचे। मोहम्मद उमर की मौत को लेकर उनके पुत्र ने बताया कि एक दिन पहले लालाराम मार्ग में उनके चाचा के साथ चाचा के पड़ोसी का झगड़ा हुआ था। चाचा के साथ मारपीट करने के बाद नामजद लोग उनके घर पहुंचे और उनके पिता की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार के साथ थाना कोसीकला पहुंचे कॉलोनी वासियों ने भी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।