An uncontrolled car ran over a young man | बंथरा में बेकाबू कार ने युवक को रौंदा: 2 भाई-बहनोई घायल, पूना से रक्षाबंधन मनाने लखनऊ आया था – Lucknow News
लखनऊ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पूना से लखनऊ रक्षाबंधन मनाने आए एक युवक को बेकाबू कार ने रौंद दिया। भगवानपुर मोड़ के पास रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक पर सवार दो भाई और उनका बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा, जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। देर रात इलाज के दौरान 24 वर्षीय अंकुर की मौत हो गई।
अंकुर पूना में मजदूरी करता था
भगवानपुर निवासी राकेश साहू ने बताया कि उनका बड़ा बेटा अंकुर पूना में मजदूरी करता था। वह गुरुवार को एक साल बाद रक्षाबंधन का त्योहार मनाने घर आया था। शुक्रवार को उनके बहनोई अंकित भी उनकी बेटी प्रियंका को लेकर भाई को राखी बंधवाने के लिए आए थे।
बाइक को टक्कर मार दी
शुक्रवार देर शाम अंकुर अपने छोटे भाई अंकित और बाराबंकी निवासी बहनोई अंकित के साथ एक ही बाइक पर निगोहा कस्बे से मिठाई और राखी लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान भगवानपुर मोड़ पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अंकुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक अंकुर अविवाहित था। उसके एक भाई और दो बहनें हैं। अंकुर परिवार का बड़ा बेटा था। उसके पिता राकेश मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं।