Forgery of government documents under the guise of cyber cafe | साइबर कैफे की आड़ में सरकारी दस्तावेजों की जालसाजी: बरेली में एक आरोपी गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड और उपकरण बरामद – Bareilly News
शशांक राठौर | बरेली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बरेली में पुलिस ने साइबर कैफे की आड़ में चल रहे जालसाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना इज्जतनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो सरकारी पहचान पत्रों की जालसाजी कर लोगों को ठग रहा था।
9 अगस्त को पुलिस टीम ने ग्राम खजुरिया घाट स्थित एक साइबर कैफे पर छापेमारी की। दुकान का शटर आधा बंद था। अंदर कंप्यूटर और प्रिंटर से फर्जी आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य पहचान पत्र बनाए जा रहे थे।
मौके से 24 वर्षीय आरोपी शुभम को गिरफ्तार किया गया। वह रामगोपाल शर्मा का पुत्र है और ग्राम खजुरिया का निवासी है। उसका एक साथी भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह printschrds.in वेबसाइट के जरिए जालसाजी करता था। साथ ही एयरटेल व वोडाफोन के सिम कार्ड भी बेचता था।
छापामारी में यह हुआ बरामद छापेमारी में पुलिस ने कंप्यूटर, मॉनिटर, सीपीयू, लैमिनेशन मशीन, तीन मोहर और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए। इनमें 8 आयुष्मान कार्ड, 25 एयरटेल सिम, 7 वोडाफोन सिम, 3 फिंगर प्रिंट डिवाइस, 26 आधार कार्ड और अन्य सामग्री शामिल है। पुलिस ने 19,820 रुपये नकद भी बरामद किए।
आरोपी के खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकदमा अपराध संख्या 730/25 दर्ज किया गया है। उस पर धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) BNS और धारा 36 आधार कार्ड अधिनियम के तहत केस दर्ज है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह, उप-निरीक्षक इसरार अली, उप-निरीक्षक रोहित कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।