Gorakhpur SSP took action | गोरखपुर SSP ने की कार्रवाई: लूट में संदिग्ध भूमिका मिलने पर चौकी इंचार्ज निलंबित, कई पुलिस कर्मियों का बदला थाना – Gorakhpur News
गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में राजस्थान से आए युवक से लूट की घटना हुई थी। इस मामले में नौसड़ पुलिस चौकी इंचार्ज शुभम श्रीवास्तव को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। पूरी घटना में चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध मिली है। बहुत जल्द 2 और पुलिस कर्मियों के ख
.
पुलिस का मानना है- जिस दिन लूट की घटना हुई है। उसी दिन से नौसड़ चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों का मोबाइल बंद आ रहा है। तीनों लड़की बरामद करने के नाम पर मुंबई गए हुए हैं।
5 अगस्त की घटना
बेलीपार इलाके में पिछौरा के रहने वाले रवि शंकर राजस्थान के जयपुर में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उनका ननिहाल बेलीपार इलाके के भौवापार में है। इन दिनों वह वरासत कराने के लिए अपने ननिहाल आए हुुए हैं। 5 अगस्त दोपहर में वह दो अन्य लोगों के साथ बाइक से कहीं निकले थे। शाम को वापस आते समय करीब 4 बजे राजघाट पुल के पास कार से आए 5 लोगों ने उन्हें रोक लिया। खुद को क्राइम ब्रांच बताया। इसके बाद चेकिंग करके रवि शंकर के पास से एक तमंचा बरामद किया। इसके बाद कार में बैठे एक व्यक्ति ने रवि शंकर से बोला- तुम असलहों की तस्करी करते हो। तमंचा हाथ में थमा दिया और फोटो खींच ली। फिर धमकी दिए कि इसी तमंचा के साथ जेल भेज देंगे। धमका कर पीड़ित को जनसेवा केंद्र ले गए और वहां से 90 हजार रुपये निकलवा कर ले लिए।
गहने खरीदने का भी बनाया दबाव
इसके बाद भी कार सवार युवकों का लालच कम नहीं हुआ। युवक को कार में बैठाकर एक सर्राफा की दुकान पर ले गए और वहां पर गहने खरीदने का दबाव बनाने लगे। हालांकि, बैंक खाते की एक दिन की अधिकतम सीमा खत्म होने की वजह से कुछ खरीदारी नहीं हो पाई। जेल भेजने की धमकी देते हुए एकला बंधे पर यह कहते हुए छोड़ दिया कि अगले दिन यानी बुधवार की शाम 4 बजे तक 4 लाख रुपये की व्यवस्था करके आ जाना।
पीड़ित रवि शंकर ने एसपी सिटी अभिनव त्यागी से शिकायत की। मामला संज्ञान में आने पर एसपी सिटी ने सीओ कैंट, सीओ कोतवाली को पूरे प्रकरण की गोपनीय जांच सौंप दी। दोनों अफसर एकला बंधे के पास दूर खड़े होकर इंतजार करने लगे, लेकिन इसकी भनक आरोपियों को लग गई थी, वह नहीं आए।
इस संबंध में एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया- शक के दायरे में आए दरोगा काे निलंबित कर दिया गया है। जिससे कि विवेचना प्रभावित न हो सके। इसके साथ ही मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने अन्य थानों में किया फेरबदल
एसएसपी राजकरन नय्यर ने पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए 3 चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया। कई थाने व चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसएसपी ने शनिवार रात आजादनगर चौकी प्रभारी अमरेश कुमार सिंह, पादरी बाजार चौकी प्रभारी अश्वनी चौबे और गुलरिहा थाने पर तैनात रही महिला दारोगा प्रीति सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। करमैनी चौकी प्रभारी रहे आशीष त्रिपाठी को आजादनगर चौकी का प्रभार सौंपा गया है। जबकि डांगीपार में तैनात रहे नवीन राय को इंजीनियरिंग कालेज चौकी भेजा गया है।
इंजीनियरिंग कालेज चौकी प्रभारी कमलेश प्रताप सिंह को नौसढ़ चौकी, कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी अशोक यादव को कैंपियरगंज थाने, राजघाट थाने के एसएसआई जयप्रकाश सिंह को मजनू चौकी और झंगहा थाने के एसएसआई राजेश यादव को कलेक्ट्रेट चौकी का प्रभार दिया गया है।
इसी तरह खजनी थाने में तैनात कृष्णानंद कुशवाहा को झंगहा के बरही चौकी, सीओ चौरीचौरा पेशी में तैनात दारोगा विकास मिश्रा को मेडिकल कालेज चौकी, पुलिस लाइन में तैनात साहब सिंह को पादरी बाजार चौकी, संजीव राय को आजाद चौक और सिकरीगंज थाने में तैनात भूपेंद्र तिवारी को करमैनी घाट चौकी का प्रभारी बनाया गया है।